अंबिकापुर @सामान्य सभा की बैठक में विपक्ष ने अमृत मिशन के कार्यों में लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

Share

सामान्य सभा में कई मुद्दों को लेकर सत्ता पक्ष व विपक्ष के बीच हुई तीखी नोंक-झोंक

अंबिकापुर 20 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। राजमोहनी भवन में नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विपक्ष ने अमृत मिशन की कई समस्याओं को लेकर सत्ता पक्ष को योजना में भारी भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया। राजमोहनी भवन, सरगुजा सदन व श्यामाप्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन के लाखों रुपए किराया बाकी को लेकर भाजपा पार्षद आलोक दुबे ने महापौर पर लाखों रुपए राजस्व नुकसान का आरोप लगाया। इस मुद्दे पर महापौर ने नियम के तहत ठेकेदार पर कार्रवाई करने की की बात कही।
नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक सोमवार को राजमोहनी भवन में आयोजित की गई। बैठक में पक्ष व विपक्ष के पार्षद शामिल हुए। सामान्य सभा की बैठक सभापति अजय अग्रवाल के संबोधन के साथ शुरू की गई। बैठक में पार्षदों द्वारा लगाए गए पश्रों के साथ-साथ 15 एजेंडों पर भी चर्चा की गई। समान्य सभा की बैठक शुरू होते ही विपक्ष की ओर से भाजपा पार्षद मधुसूदन शुक्ला ने अमृत मिशन का मुद्दा उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि दो वर्ष बीतने के बाद भी 40 प्रतिशत काम अधूरा है। लोगों को 24 घंटे पानी उपलब्ध कराने की बात कही गई थी, जबकि लोगों को अच्छे से दो टाइम पानी भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। वहीं निर्माण एजेंसी द्वारा अमृत मिशन योजना में मिलीभगत कर भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाते हुए कहा कि एजेंसी द्वारा पुरानी पाइपलाइन में कनेक्शन जोड़े जा रहे हैं। इस सवाल का जवाब देते हुए एमआईसी प्रभारी शफी अहमद ने कहा कि अमृत मिशन के तहत कहीं पर भी गुणवत्ताविहीन काम हो रहा है उस पर ध्यान आकर्षित कराया जाए। जांच कराई जाएगी। वहीं निगम के जल विभाग के एमआईसी प्रभारी द्वितेन्द्र मिश्रा ने कहा कि 106 करोड़ की जल आवर्धन योजना की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। 198 किमी पाइप लाइन का काम पूरा कर लिया गया है। इस पर विपक्ष के पार्षदों ने कहा कि जब 198 किमी पाइप लाइन पूरी हो चुकी है तो पूरे शहर में अमृत मिशन योजना के तहत पानी उपलब्ध क्यों नहीं हो रहा है। लोग परेशान क्यों हैं। वहीं शासकी नजूल भूखंड आबंटन को लेकर चर्चा की गई। इसी कड़ी में पत्रकार गृह निर्माण सहकार समिति मर्यादित फुंदुरडिहारी 3.6 एकड़ भूमि, जिला क्रिकेट संघ सरगुजा के लिए ग्राम सरईटिकरा में 10 एकड़ भूमि व कैथोलिक इसाई समाज नमकनाकला के लिए 3.25 एकड़ भूमि पर एनओसी प्रदान करने हेतु सदन में चर्चा की गई। इस दोरान कैथोलिक इसाई समाज को नमनाकला में भूमि आवंटन को लेकर विपक्ष द्वारा आपत्ति जताते हुए कहा गया कि उक्त समाज के लिए शहर में पहले ही कब्रिस्तान हेतु कई जमीन आवंटित है इसके बावजूद नमनाकला में जमीन आवंटन क्यों किया जा रहा है। वहां के स्थानीय लोगों ने भी इसके विरोध में कलेक्टर को आवेदन सौंपा है। ऐसी स्थिति में वहां जमीन आवंटन नहीं किया जाना चाहिए। विपक्ष के कड़े विरोध के बावजूद सत्ता पक्ष ने बहुमत का प्रयोग करते हुए उक्त जमीन के आवंटन हेतु प्रस्ताव पारित कर दिया।

शहर की खस्ताहाल सड़क के लिए भेजा गया प्रस्ताव

विपक्ष की ओर से मधुसूदन शुक्ला ने शहर की खस्ताहाल सड़कों की बात उठाई। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्ष में नगर निमग क्षेत्र में विकास का काम नहीं हुआ है। शहर की सड़कें खस्ताहाल हंै। जर्जर सड़क से लोग परेशान हैं। उड़ती धूल से लोगों की सेहत खराब हो रही है। इस सवाल को गंभीरता से लेते हुए एमआईसी प्रमुख शफी अहमद ने शहर की सड़कों की खराब स्थिति को मानते हुए उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के लिए 30 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। शासन से राशि आवंटित होते ही निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। विपक्षी पार्षद आलोक दुबे ने राजमोहनी भवन, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और सरगुजा सदन की बकाया राशि का मुद्दा उठाते हुए महापौर पर राजस्व की क्षति का आरोप लगाया। आलोक दुबे ने कहा कि दो भवन को आधिपत्य में लेकर एक भवन एक करोड़ 80 लाख रुपए का बकाया होने के बाद भी स्थगन कैसे दे दिया गया। इस पर महापौर ने कहा कि कई नोटिस दिए गए हैं। अंतिम नोटिस भी थमाया गया है। अगर भुगतान नहीं किया जाता है तो आगे की नियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

पीएम आवास का भी मामला उठा

विपक्ष पार्षदों ने आरोप लगाया कि पीएम आवास निर्माण के लिए 3 स्थलों का चयन किया गया था। इसके बाद भी मात्र एक ही स्थान पर पीएम आवास का निर्माण चल रहा है। इस सवाल पर सत्ता पक्ष ने बताया कि आवेदक बहुत ज्यादा थे। आवेदकों की पात्रता जांचने मोहर्रिर को लगाया गया था। 48 वार्डों में से मात्र 28 वार्डों की ही रिपोर्ट आई है। शेष 20 वार्ड की रिपोर्ट नहीं मिली है। मोहर्रिर को भी नोटिस जारी किया जाएगा और जल्द ही पात्रता जांच कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply