बैकुण्ठपुर@सड़क दुर्घटना में नवयुवक की मौत

Share

बैकुण्ठपुर 19 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। शनिवार की रात को सोरंगा गावं पुलिया के समीप मोड पर बाईक चालक दुर्घटनागस्त होकर किचड़ से भरी खेत पर फेंका गया। जहां किसी को पता नहीं चलने से रात भर वह वहीं दुर्घटनागस्त होकर रात भर पड़ा रहा और चोट, ठंड के वजह से उसकी मृत्यू हो गयी। इस बात की जानकारी लोगों को सवेरे सैर करने के दौरान पता चली।
सोंरगा गावं के लोगो के अनुसार रविवार सुबह सैर के निकले थे तब लोगों ने देखा कि एक नवयुवक और बाईक दुर्घटनागस्त होकर खेत के किचड़ में है। गांव वालों इसकी सूचना पांडवपारा पुलिस सहायता केंद्र को दिया। जहां मौके पर पुलिस पहुंची और शव का पुलिस शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेजा गया। पीएम पष्चात शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।
पांडवपारा पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी पाण्डेय ने बताया कि नवयुवक की पहचान टेमरी निवासी अरविंद पिता रामनाथ बरगाह के रूप में हुई है। घरवालों के अनुसार शनिवार लगभग 6 बजे अरविंद घरवालों को यह बता के गया कि वह पांडवपारा घूमने जा रहा है। रात 9 बजे तक तक घर वापस नहीं आने पर घर वालों ने अरविंद से फोन पर बात की तो अरविंद ने बताया कि पांडवपारा दोस्त के यहां आया हूं आने में देरी हो जायेगी। जिस पर परिजन रात को सो गए और सुबह लोगों के द्वारा दुर्घटना की जानकारी मिली। बताया जा रहा है कि पुलिया मोड़ के पास कीचड़ खेत में मृतक मोटरसाइकिल का दुर्घटना हुआ होगा और वह बाईक सहित अनियंत्रित होकर परसा के पेड़ से टकरा गई जिससे पास के कीचड़ खेत में फेंका गया होगा। खेत में कीचड़ होने के कारण मृतक उठ नहीं सका और सारी रात ठंड व चोट होने की वजह से दम तोड़ दिया। फिलहाल हादसे की जांच पुलिस सहायता केंद्र प्रधान आरक्षक आरपी तिवारी द्वारा की जा रही है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply