Breaking News

अम्बिकापुर@गोठानों में अब तक 7749 क्विंटल पैरादान

Share

अम्बिकापुर 19 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। जिले के गोठानों में मवेशियों के लिए चारे की व्यवस्था के लिए किसान पैरादान कर रहे है। अब तक 260 गोठानों मे 7749 मि्ंटल पैरादान किसान कर चुके है। हार्वेस्टर से धान मिसाई करने वाले किसानों के खेत मे रोलर मशीन से बंडल बनाकर गोठानों में रखा जा रहा है।
जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर जनपद पंचायत के 46 गोठान में 1351 कि्ंवटल, लखनपुर जनपद के 39 गोठान में 447 कि्ंवटल, उदयपुर जनपद के 42 गोठान में 1250 कि्ंवटल, लुण्ड्रा जनपद के 55 गोठान में 1127 कि्ंवटल, बतौली जनपद के 34 गोठान में 848 कि्ंवटल, सीतापुर जनपद के 26 गोठान में 1975 कि्ंवटल तथा मैनपाट जनपद के 18 गोठान में 752 कि्ंवटल की पैरादान किसानों के द्वारा किया गया है।
उल्लेखनीय है कि गोठानों में चारे की व्यवस्था के लिए कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार जनपद सीईओ एवं कृषि विभाग के अधिकारियों के द्वारा किसानों को पैरादान करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है जिससे किसान बढ़-चढ़कर पैरादान कर रहें हैं।


Share

Check Also

बैकुंठपुर@सबका साथ सबका विकास की उद्घोषणा के साथ गौरव संपन्न भारत का पुनर्निर्माण कर रही भाजपा:देवेंद्र तिवारी

Share सुदृढ़,समृद्ध एवं शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में देश को विश्वपटल पर रखने कृतसंकल्पित रही …

Leave a Reply