Breaking News

अम्बिकापुर@संयुक्त और क्षेत्ररक्षक भर्ती परीक्षा में 22 हजार 113 अभ्यर्थी हुए शामिल

Share

अम्बिकापुर 19 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 19 दिसम्बर 2021 को आयोजित संयुक्त और क्षेत्ररक्षक भर्ती परीक्षा में 22 हजार 113 अभ्यर्थी शामिल हुए जबकि 2378 अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी। प्रथम पाली में सहायक ग्रेड-3 एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर की संयुक्त भर्ती परीक्षा में 4526 अभ्यर्थी शामिल हुए और 713 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में क्षेत्ररक्षक भर्ती परीक्षा में 17587 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और 1665 अनुपस्थित रहे।
परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवीण भगत ने बताया कि प्रथम पाली पूर्वान्ह 9 बजे से सहायक ग्रेड-3 एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर की संयुक्त भर्ती परीक्षा 11 केंद्रों में आयोजित हुई जिसके लिए 5 हजार 239 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया था। द्वितीय पाली अपरान्ह 2 बजे से क्षेत्ररक्षक भर्ती परीक्षा 41 परीक्षा केंद्रों में आयोजित हुई जिसके लिए 19 हजार 252 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया था।


Share

Check Also

बलरामपुर@पीएम जनमन के तहत लाभान्वित हो रहे है΄ पीवीटीजी जनजातिय समुदायबुनियादी सुविधाए΄ पहु΄च रही घर-घर तक

Share बलरामपुर,11 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। प्रधानम΄त्री जनमन योजना के अ΄तर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के …

Leave a Reply