बैकुण्ठपुर@मतदाताओं को रिझाने प्रत्याशियों ने बांटने शुरू किए लुभावनी सामग्री

Share

बैकुण्ठपुर 18 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। नगरपालिका चुनाव के मतदान के लिए अब कुल तीन ही दिन बचे हैं और अब वार्ड वार्ड में प्रत्यासी अपनी अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रयास करते नजर आ रहें हैं। एक तरफ जहां अलग अलग प्रत्यासी अपने अपने प्रतिद्वंद्वी प्रत्यासी पर भी नजर बनाये हुए हैं वहीं अब प्रत्यासी मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए मतदाताओं को लुभावनी सामग्रियों का वितरण कर रहें हैं जैसी की सूचना मिल रही है।
बताया जा रहा है कि बैकुंठपुर के एक बड़े ही कड़े मुकाबले वाले वार्ड में एक प्रत्यासी द्वारा साड़ी पायल और बिछिया बांटा गया है और यह वितरण सभी वार्डवासियों के हिसाब से किया गया है जैसा कि सूत्रों का कहना भी है, जो पायल बिछिया बटे हैं वह नकली है यह भी बात कही जा रही है, वहीं अब इस तरह की खबरों से यह भी स्पष्ट हो गया कि अब राजनीति में चुनावों में विकास का मुद्दा किसी मतलब का नहीं अंतिम रूप से सभी यही मानकर चलते हैं कि लुभावने तोहफों से ही जीत मिल। सकती है और वह लोग ऐसा ही कर भी रहें हैं, लुभावनी सामग्रियों के वितरण और उसको लेने के बीच यह भी स्पस्ट हो गया है कि जो महंगी सामग्री बांटकर चुनाव जीतेगा वह क्यों विकास करेगा, वह अपना ही विकास करने में ध्यान देगा।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply