कोरबा@ तेजी से ठंड के असर में बढ़ोतरी पर निगम की ओर से अब तक चौक चौराहों में अलाव की व्यवस्था नहीं

Share

-राजा मुखर्जी-
कोरबा 18 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। शीत लहर के चलते ठंड के असर में तेजी से बढ़ोतरी होने लगी है ढ्ढदेर शाम आवागमन करने वाले राहगीरों को ठंड से खासी परेशानियों के का सामना करना पड़ रहा है पर निगम की ओर से चौक चौराहों में अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। शनिवार को देर रात तापमान न्यूनतम नौ डिग्री सेल्सियस पहुंचने से ठिठुरन का असर रहा, तापमान में आई कमी से देर शाम आवागमन करने वाले राहगीरों को ठंड से खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,पर निगम की ओर से अलाव की व्यवस्था चौक चौराहों में नहीं की गई ।सर्द हवाओं के चलने से ठंड का असर बढ़ने लगा है ,आने वाले दिनो में कड़ाके की ठंड पड़ने से ठंड में ठिठुरन का असर तेज होने की संभावना बढ गई है, ग्रामीण क्षेत्र में ठंड का असर अधिक महसूस किया जा रहा ढ्ढ बतढ्ढ दे की , ठंड में तेजी से बढ़ोतरी होने पर आम लोगों की सुविधा के लिए, निगम से अलाव जलान का प्रावधान है,पर ठंड के असर में बढ़त होने के बाद भी, अब तक यह सुविधा आम लोगों के लिए उपलब्ध नहीं कराई गई है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply