बैकुण्ठपुर@इस्तीफा स्वीकार हुए बगैर चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी पर भाजपा का आरोप

Share

नौकरी में रहते हुए कांग्रेस प्रत्याशी लड़ रहे चुनाव,एसईसीएल में कार्यरत है प्रत्याशी, मामला शिवपुर चरचा नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 08 के कांग्रेस प्रत्याशी का, कांग्रेस प्रत्यासी ने कहा इस्तीफा दिया है स्वीकार नहीं होने तक मैं नौकरी में ही हूँ, शपथ ग्रहण से पूर्व नहीं है इस्तीफे की जरूरत, रिटर्निंग आफिसर से हुई है बातःप्रत्याशी

रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 18 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। शिवपुर चरचा नगरपालिका चुनावों में वार्ड क्रमांक 08 से कांग्रेस प्रत्यासी हेमसागर यादव के चुनाव में प्रत्यासी बतौर शामिल होकर चुनाव लड़ने और साथ ही एसईसीएल में नौकरी भी करते रहने के मामले में भाजपा ने अब इस मामलें पर अपना विरोध दर्ज किया है और कहा है कि यह कैसे संभव है और कैसे यह सही कहा जा सकता है कि एक भारत सरकार के अधीन आने वाले किसी उपक्रम में नियमित कर्मचारी के रूप में कार्यरत रहते हुए एक व्यक्ति नौकरी भी करता रहे और निर्वाचन प्रकिया में भाग लेकर वह चुनाव में भी प्रत्यासी बतौर शामिल होकर चुनाव लड़े। भाजपा ने आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा करना गलत है और यह निर्वाचन नियमों के खुले उलंघन का मामला है साथ ही कांग्रेस निर्वाचन नियमावलियों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रही है।
कांग्रेस के शिवपुर चरचा नगरपालिका वार्ड क्रमांक 08 के प्रत्यासी जो एसईसीएल में नौकरी में रहते हुए कांग्रेस की तरफ से प्रत्यासी हैं को लेकर यह आरोप भाजपा नेता अनुराग सिंहदेव ने लगाया है और इस मामले को गम्भीर निर्वाचन नियमावली के उलंघन की श्रेणी का अपराध बताया है, उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति कैसे नौकरी में रहते हुए चुनाव लड़ सकता है इसको लेकर निश्चित रूप से मामलें को सज्ञान में लिए जाने की जरूरत है।

कांग्रेस पार्टी से अध्यक्ष पद के भी हैं दावेदार वार्ड क्रमांक 08 के प्रत्यासी

कांग्रेस पार्टी से शिवपुर चरचा नगरपालिका में हेमसागर यादव को भी वार्ड पार्षद का प्रत्यासी बनाया गया है, हेमसागर यादव कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता रह चुके हैं और उन्हें इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी की तरफ से अध्यक्ष पद का भी दावेदार बनाया जा सकता है ऐसी भी संभावनाएं हैं क्योंकि पार्टी के ही एक बहोत बड़े धड़े की तरफ इन्हें केवल इसीलिए वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ाया जा रहा है जिससे इनके अध्यक्ष पद की दावेदारी सुनिश्चित हो सके।

पहले के प्रत्याशियों ने पहले ही दिया था नौकरी से स्तीफा

कोरिया जिले में इसके पहले भी कई एसईसीएल कर्मचारियों ने नगरीय चुनावों में भाग प्रत्यासी बनकर लिया और उन्होने बाकायदा पहले नौकरी से स्तीफा दिया फिर उन्होंने अपनी दावेदारी की और उन्होंने चुनाव भी जीता, बैकुंठपुर नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष शैलेष शिवहरे और निर्वतमान शिवपुर चरचा नगरपालिका अध्यक्ष अजीत लकड़ा ऐसे ही दो जीवंत उदाहरण हैं जिन्होंने पहले स्तीफा दिया फिर इन्होंने लड़ा चुनाव और दोनों ने चुनाव जीता भी।

अध्यक्ष नहीं बन पाने की स्थिति में हो सकता है स्तीफा ही ना दें कांग्रेस प्रत्यासी

वहीं इस मामले में एक चर्चा यह भी है कि पहले के नगरीय चुनाव प्रत्यक्ष चुनाव पद्धति से हुआ करते थे और वर्तमान में अप्रत्यक्ष चुनाव पद्धति में पहले पार्षद बनना है फिर अध्यक्ष पद की दावेदारी और जरूरी नहीं अध्यक्ष बन ही जाए वह ऐसे में हो सकता है वह नौकरी से स्तीफा ही ना दें और नौकरी जारी रखें यह भी बातें शिवपुर चर्चाओं नगरपालिका चुनाव में वार्ड क्रमांक 08 के प्रत्यासी को लेकर हो रही है।

नामांकन के बाद भी दो दिनों तक जाते रहे कार्यस्थल

बताया यह भी जा रहा है कि शिवपुर चरचा नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 08 के प्रत्यासी जिनपर यह आरोप लग रहा है कि बिना नौकरी से स्तीफा स्वीकार हुए ही वह चुनाव लड़ रहें हैं उनपर एक और आरोप लग रहा है वह यह कि वह नामांकन दाखिल करने के बाद भी कई दिनों तक नौकरी करते रहे और जो कि निर्वाचन नियमों के विपरीत है।

क्या नौकरी छोड़ने से मिलती आई है सहानुभूति

नगरपालिका चुनावों में बैकुंठपुर व शिवपुर चरचा में नौकरी छोड़कर चुनाव लड़ने वालों को सहानुभूति की वजह से भी जनता का समर्थन बड़ी मात्रा में मिला और ऐसे लोगों की जीत भी बड़ी रही यह देखा गया है पूर्व में, लेकिन इस मामले में चूंकि मामला वार्ड पार्षद से अध्यक्ष तक के सफर से जुड़ा हुआ है और सहानुभूति केवल वार्ड पार्षद चुनाव तक प्रभाव डाल सकेगी आगे अध्यक्ष पद कीराह कठिन होगी इसलिए भी शायद नौकरी से स्तीफा देने से फिलहाल प्रत्यासी कतरा रहे हों और वह इसी वजह से स्तीफा नहीं दे रहे हैं यह भी एक चर्चा जारी है।

निर्वाचन नियमावली की धज्जियां उड़ाई जा रही कांग्रेस

भाजपा नेता अनुराग सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी निर्वाचन नियमों का धज्जियां उड़ा रही है जिसका उदाहरण शिवपुर चरचा नगर पालिका चुनाव में देखा जा सकता है वार्ड क्रमांक 8 के एसईसीएल कर्मचारी को प्रत्याशी बनाया और सरकारी नौकरी में रहते हुए कोई चुनाव कैसे लड़ सकता है जबकि इस बात की जानकारी निर्वाचन आयोग को भी है पर निर्वाचन आयोग इस मामले में संज्ञान नहीं ले रहा।

स्तीफा दिया है, स्वीकार नहीं होने तक नौकरी में हूं

वार्ड क्रमांक 08 से कांग्रेस प्रत्यासी हेमसागर यादव का कहना है कि मैंने एसईसीएल को स्तीफा भेज दिया है और अभी स्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है, स्तीफा स्वीकार नहीं होने तक नौकरी में ही हूँ, रही बात चुनाव लड़ने और नियमों की तो मैंने रिटर्निंग ऑफिसर से बात कर ली है और उनका कहना है की स्तिफे की जरूरत शपथ ग्रहण के समय पड़ेगी और तब प्रस्तुत करना होगा अभी इसकी जरूरत नहीं।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply