सूरजपुर@अभ्यर्थियों के अंतिम लेखा व्यय की जांच 5 एवं 6 जनवरी को

Share

सूरजपुर 17 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। नगर पंचायत प्रेमनगर के आम निर्वाचन 2021 हेतु चुनाव में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के द्वितीय व्यय लेखा जांच हेतु 16 एवं 17 दिसम्बर 2021 को तिथि निश्चित की गयी थी, जिसमें 39 अभ्यर्थियों में से सभी अभ्यर्थी अपने निर्वाचन द्वितीय व्यय लेखा के साथ उपस्थित रहकर व्यय लेखा संपरीक्षकों से जांच कार्य करवाया गया। अब इन्हें अंतिम लेखा प्रपत्र क, ख, ग, (शपथ पत्र), निर्वाचन व्यय पुस्तिका मय व्यय व्हाऊचर की मूल प्रति सहित प्रस्तुत करने बावत् वार्ड क्रमांकवार, 05 एवं 06 जनवरी 2022 को तिथि निश्चित करते हुए रिटर्निंग ऑफिसर नगर पंचायत प्रेमनगर द्वारा पत्र जारी किया गया है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply