अम्बिकापुर @साई बाबा महाविद्यालय में किया गया जागरूकता कार्यक्रम

Share

अम्बिकापुर 17 दिसम्बर 2021(घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस द्वारा संचालित नशा मुक्ति अभियान नवा बिहान एवं साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरगुजा पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अतिथि समाजसेवी मंगल पाण्डेय, अनिल कुमार मिश्रा, व्ही. के विद्या बहन, सरस्वती तिवारी, अमृता जायसवाल, प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव के द्वारा माँ सरस्वती एवं साईनाथ के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। तत्पश्चात् अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया गया। साई बाबा आदर्श महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव के द्वारा आज के आयोजित कार्यक्रम के रूपरेखा बताते हुए कहा गया कि सांई बाबा आदर्श महाविद्यालय में पूर्णतः मादक पदार्थों का निषेध है। तथापि विद्यार्थियों कि जिम्मेदारी है कि स्वय मादक पदार्थों से दूर रहते हुए समाज को भी नशा मुक्त करने का कार्य करें। स्वागत उदबोधन के पश्चात स्वयं सेवको द्वारा लक्ष्य गीत उठे समाज के लिए उठे प्रस्तुत किया गया ।
मुख्य अतिथि सरगुजा पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले ने कहा कि नशा में केवल स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचता बल्कि चरित्र दोष भी उतन करता है। नशा समाज में कई अपराधों को भी जन्म देता है। व्यक्ति को लक्ष्य से भटका देता है। युवा वर्ग में जिज्ञास एवं उत्साह अधि एक होता है। इसलिए यह उम्र काफी संवेदनशील होती है। युवाओं को समाज एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान करने हेतु अहह्वान किया। वरिष्ठ समाज सेवी चिराग सोशल वेलफेयर सोसाइटी के मुख्य कार्यकारी मंगल पाण्डेय ने नशा मुक्त के अभियान में समाजिक सहभागिता पर चर्चा करते हुए कहा की विद्यार्थियों को सयमित जीवन जीते हुए ज्ञान प्राप्त करने का परामर्श दिया तथा कहा गया कि युवा परिर्वतन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। विशेष अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला जी ने सरगुजा पुलिस द्वारा नशा मुक्त हेतु चलाये जा रहे नवा बिहान अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया पुरे सरगुजा जिले के शहरी एवं अर्द्धशहरी क्षेत्रों में निरंतर सरगुजा पुलिस एवं समाज के अन्य संगठनों के समन्वय से अभियान चलाया जायेगा। वाओं को शिक्षा के साथ-साथ चरित्र निर्माण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है यह सलाह पुलिस अतिरिक्त महोदय के द्वारा दिया गया समाज सेवी श्री अनिल कुमार मिश्रा ने नशा मुक्ति अभियान में विद्यार्थियों की स्वैच्छिक सहभागिता हेतु कार्य योजना बनाकर आगे कार्य करने को कहा गया। ब्रम्हकुमारी इश्वरी विश्वविद्यालय के केन्द्र प्रमुख विद्या बहन ने प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से युवाओं को व्यक्तित्व विकास निर्माण करने हेतु जोर दिया गया युवा शिक्षा के साथ-साथ संस्कार एवं अध्यात्म से जुड़े रहेगे तो उनके जीवन में कभी भटकाव नहीं आयेगा तथा अपने लक्ष्य की प्राप्ती कर सकेगें।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply