अम्बिकापुर 17 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग राष्ट्रीय सेवा योजना एवं यूनिसेफ छत्तीसगढ़ के युवा शक्ति आयाम के संयुक्त तत्वाधान में संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा के संगठन व्यवस्था में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन स्थानीय पंचानन होटल में किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य छत्तीसगढ़ में बनने वाली राज्य की युवा नीति के लिए युवा छात्रों का अभिमत लेकर शासन को सौंपा जाना है। युवा छात्रों के कैरियर, कौशल और रोजगार तथा सशक्तिकरण से संबंधित अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए उनका अभिमत जानने के लिए इंटरेक्शन सेशन के रूप में कार्यशाला आयोजित की गई। दो दिवस तक चलने वाले इस कार्यशाला में यूनिसेफ के राज्य युवा शक्ति की कार्यक्रम अधिकारी जागृति डी एवं सहयोगी रूप में काउंसलर श्रेया पांडेय ने युवा छात्रों के जो सरगुजा संभाग के राष्ट्रीय सेवा योजना के महाविद्यालय स्तर के स्वयंसेवक थे। इस अवसर पर सरगुजा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर अशोक सिंह राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी एवं उप सचिव डॉ समरेंद्र सिंह, आईजी सरगुजा अजय यादव, नगर के महापौर डॉ. अजय तिर्की तथा डिप्टी कलेक्टर शिवानी जायसवाल तकनीकी सत्रों में उपस्थित होकर छात्रों की अपेक्षाएं तथा उनके विजन के संबंध में जानकारी लेकर उन्हें बेहतर रास्ता तलाशने के लिए मार्गदर्शन दिया। सरगुजा जिले के विभिन्न महाविद्यालयों से संबंधित छात्रों ने जिला मुख्यालय में केरियर गाइडेंस सेल तथा रोजगार उन्मुखीकरण के लिए सेल बनाने एवं ग्रंथालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की सामग्री की उपलब्धता बढ़ाने के लिए सुझाव दिया, जिसे महापौर डॉ अजय तिर्की ने स्वीकार कर इस सुविधा को शीघ्र ही प्रारंभ करने की का आश्वासन दिया। राज्य के बनने वाले युवा नीति में इस प्रकारकी सुविधाओं को शामिल कर पूरे राज्य भर में सभी जिलों में यह सुविधा प्रदान की जा सके ऐसी पहल की जाएगी। इस संपूर्ण आयोजन की संगठन व्यवस्था संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ अनिल सिन्हा ने बेहतर ढंग से कार्यक्रमों का आयोजन कर छात्रों के अच्छे भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्राध्यापक गण तथा सरगुजा संभाग के विभिन्न महाविद्यालयों के चयनित 40 राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
