वाड्रफनगर@सहायक शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा किया गया बैठक का आयोजन

Share

वाड्रफनगर 17 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। बलरामपुर रामानुजगंज जिले के ब्लाक वाड्रफनगर मे आज सभी सहायक शिक्षक फेडेरेशन के बैनर तले सभी सहायक शिक्षक/शिक्षिकाओं का बैठक आयोजित कर एक सूत्रीय मांग और वेतन विसंगति को लेकर बैठक मे चर्चा किया । बैठक में ब्लाक अध्यक्ष दिनकर पटेल, मनोज जायसवाल, उपेन्द्र पटेल, लालजी सिंह, सुरेन्द्र पटेल, इम्तियाज, मुकेश कश्यप, , मनीष तिवारी, त्रिलोकीनाथ कुशवाहा, उमेश कुशवाहा, विक्रांत कश्यप, अनुपम उपाध्याय, मंजीता पटेल, प्रज्ञादास,अर्चना सिंह,रत्नावली पटेल, सहीत सैकड़ो शिक्षक शिक्षीकाऐ उपस्थित रहें।सीजी टी ए के ब्लॉक अध्यक्ष और प्रांतअध्यक्ष महोदय जी को इस पर विचार कर इस जायज मांग पर अपनी सहमति बनाकर आगे आना उचित लग रहा है ।व हड़ताल में शामिल हो और हम सभी शिक्षक समुदाय जब एकजुट होकर लड़ाई लड़ेंगे तभी वेतन विसंगति दूर हो सकती है ।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply