अम्बिकापुर@अवैध रूप से पार्किंग वसूली करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Share

उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में था आरोपी,मुखबिरी सुचना एवं सायबर सेल की मदद से पकडाया

अम्बिकापुर 17 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। अम्बिकापुर स्थित रेलवे स्टेशन के पार्किंग का ठेका समाप्त हो जाने के बाद भी अवैध रूप से राशि वसूली की जा रही थी। भाजपा पार्षद आलोक दुबे ने इस मामले में गांधीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को यूपी प्रयागराज से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी आलोक दूबे निवासी प्रतापपुर नाका शिवधारी कालोनी अम्बिकापुर द्वारा गांधीनगर थाने में रिपोट दर्ज कराया था कि अम्बिकापुर स्थित रेलवे स्टेशन के पार्किंग में अवैध रूप से राशि वसुली की जा रही है। जबकि उक्त वाहन पार्किंग ठेके की म्यिाद समाप्त होने के बाद भी वाहन पार्किंग वसूली की जा रही है। पुलिस ने इसस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में लिया। विवेचना बहुत से गवाहों ने अवैध वसुली की रशीद जब्त कराकर जबरन वाहन पार्किंग वसुली मजहर खान तथा उसके साथियों द्वारा धमकाकर अवैध वसुली करना बताया। आरोपी मजहर खान घटना समय से फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काबले एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला निर्देशन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के नेतृत्व में टीम घठित कर आरोपी की पता साजी की जा रही थी। पुलिस ने आरोपी मजहर खान उत्तर प्रदेश प्रयागराज में छुप कर रह रहा है की सुचना पर तत्काल निरीक्षक अलरिक लकडा द्वारा वरिष्ट अधिकारीयो को अवगत कराकर उनके दिशा निर्देशन में उत्तर प्रदेश प्रयागराज गौसनगर से आरोपी मजहर खान को हिरासत में लिया गया। आरोपी मजहर खान उर्फ मजहरूददीन पिता सिराजुददीन उम्र 32 वर्ष निवासी इमलीपारा अम्बिकापुर को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
उक्त कार्यवाही में सउनि रविन्द्र प्रताप सिंह, संतोष कुमार तिवारी, आरक्षक अमरेश सिंह, राकेश शर्मा, अमृत सिंह, सतेन्द्र दुबे, रंजीत लकडा, सायबर सेल से निरी विजय प्रताप सिंह उप निरी ओपी यादव प्रआर सुधीर सिंह, प्रवीण राठौर आर, विरेन्द्र पैकरा, बंसत खुटिया सक्रिय रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply