अम्बिकापुर 17 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय कुमार यादव द्वारा कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक आईजी ने निम्न बिन्दुओ पर विस्तृत चर्चा की। जिलेवार लंबित अपराधों की समीक्षा, मर्ग कायमी, गुम बालक-बालिकाओं एवं अनुसूचित जाति एवं अनसुचित जनजाति जैसे लंबित प्रकरणों के मामलों का समयावधि में निकाल करने हेतु पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस मुख्यालय एवं वरिष्ठ कार्यालयों द्वारा जारी दिशा-निर्देश एवं पत्रों के माध्यम से चाही गई जानकारी का अक्षरश: पालन करते हुए समयावधि में निराकरण करने हेतु सख्त आदेश दिए। मीटिंग के दौरान आईजी ने सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया की किसानों के धान खरीदी स्थान पर किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था उत्पन्न न हो उसके लिए अपने जिले में निरंतर पेट्रोलिंग पार्टी लगावें एवं जिले से लगे अंतर्राज्यीय बॉडर पर विशेष निगरानी रखने हेतु पुलिस पार्टी को सतर्कता बरतने व किसी भी तरह से अवैध धान परिवहन नहीं होना चाहिए।
मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक सरगुजा अमित तुकाराम कांबले, पुलिस अधीक्षक सूरजपुर भावना गुप्ता, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राम कृष्ण साहु, पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष सिंह, पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल , नगर पुलिस अधीक्षक सरगुजा पुष्कर शर्मा एवं कार्यालय के मुख्य लिपिक रियाजुद्दीन खां, स्टेनों पुष्पेंद्र शर्मा, स्थापना शाखा प्रभारी सुधांषु शर्मा एवं रीडर उपस्थिति रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …