रामानुजगंज@महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य के विरुद्ध एबीवीपी ने विरोध प्रदर्शन करते हुए किया पुतला दहन

Share


प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय के छात्राओं के साथ आपत्तिजनक व्यवहार करने व भविष्य खराब करने की धमकी देने की है शिकायत

रामानुजगंज 17 दिसंबर 2021(घटती घटना) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई रामानुजगंज के नगर मंत्री मनोज प्रजापति के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज को शासकीय लरंगसाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामानुजगंज के प्रभारी प्राचार्य डॉ.आर.बी.सोनवानी के विरुद्ध कार्यवाही हेतु माननीय राज्यपाल छत्तीसगढ़ शासन को ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। सौपे हुए ज्ञापन में कहा गया है कि शासकीय लरंगसाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामानुजगंज के प्रभारी प्राचार्य डॉ आर. बी. सोनवानी द्वारा महाविद्यालय के छात्राओं के साथ आपत्तिजनक व्यवहार करने, शारिरिक बनावट पर टिप्पणी करने, भविष्य खराब करने की धमकी की शिकायत महाविद्यालय के छात्राओं के द्वारा की गई थी। जिस पर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जांच समिति गठित करके जांच कराया गया, जिसमें समस्त शिकायते प्रमाणित पाए जाने पर प्रभारी प्राचार्य के विरुद्ध 26 दिसम्बर 2021 को निलंबन की कार्यवाही की गयी। परन्तु अकारण राजनैतिक दबाववश निलंबन की कार्यवाही उच्च शिक्षा विभाग द्वारा शून्य घोषित किया गया। निलंबन की कार्यवाही शून्य किये जाने से दोषी प्राचार्य को बल प्राप्त हुआ है तथा निर्दोष विद्यार्थियों के बीच भय का वातावरण बना है। वहीं पूर्व में भी द्वेषपूर्वक डॉ आर बी सोनवानी के द्वारा निलंबन की कार्यवाही के बाद नियमविरुद्ध बैक डेट पर विरोध करने वाले 12 छात्र-छात्राओ को महाविद्यालय से 3 साल के लिये निष्कासित कर भविष्य खराब करने का प्रयास किया जा चुका है। जिसे उच्च शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय अपर संचालक ने जांच हेतु रोक लगाया गया है। इन्हीं सभी मुद्दे को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र हित में प्रभारी प्राचार्य डॉ आर.बी. सोनवानी के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही की मांग कि गईं है।

पुतला दहन हेतु एसडीएम को दी सूचना

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज को 16 दिसंबर को नगर मंत्री मनोज प्रजापति ने पुतला दहन हेतु लिखित आवेदन देते हुए आवेदन में उल्लेख किया गया था कि शासकीय लरंगसाय महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ आर बी सोनवानी के निलम्बन कार्यवाही शून्यवत किये जाने से समस्त छात्र समुदाय आक्रोशित है। राजनैतिक दबावश किये गए निर्णय के विरोध में अभाविप रामानुजगंज के द्वारा 17 दिसम्बर 2021 को समय दोपहर 2 बजे, स्थान लरंगसाय चौक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन करके विरोध प्रदर्शन करेगे और आज उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं शिक्षा मंत्री उमेश पटेल का पुतला दहन किया गया।

पुतला दहन पर पुलिस ने की कारवाई

उक्त मामले में पुतला दहन की दी गई जानकारी के अनुसार दूसरे जगहों पर पुतला दहन किए जाने के संबंध में पुलिस ने नगर मंत्री मनोज प्रजापति सहित अरविंद यादव आकाश तिवारी रोहित यादव आकाश कुशवाहा निमेष पाल मिथिलेश पाल पिंटू यादव उपेंद्र सरौत संजीव सिंह के विरुद्ध आईपीसी की धारा 151 107 16 के तहत कार्यवाही की गई।


Share

Check Also

अंबिकापुर@एनसीसी के माध्यम से छात्रों में राष्ट्र की भावना का होता है विकास : डॉ रिजवान उल्ला

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। राजीव गांधी स्नातकोतर महाविद्यालय में सोमवार को एनसीसी दिवस समारोह …

Leave a Reply