सुकमा @ एक लाख के ईनामी सहित 8 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Share


सुकमा , 17 दिसंबर 2021 (ए )। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान पुना नर्कोम के तहत प्रतिबंधित नक्सली संगठन से जुड़े 01 लाख के ईनामी नक्सली सहित 08 नक्सलियों आज अशोक कुमार सिंह द्वितीय कमान अधिकारी 02 वाहिनी सीआरपीएफ, जेके. यादव सहायक कमांडेण्ट, इमानतेमशु अय्यर सहायक कमांडेण्ट, परमेश्वर तिलकवार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुकमा एवं रितेश यादव थाना प्रभारी गादीरास के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।
आत्मसमर्पित 01 महिला सहित 08 नक्सली क्रमशः 01. माड़वी बामन पिता इडि़या (डीएकेएमएस अध्यक्ष, ईनामी 01 लाख छग. शासन द्वारा एवं 05 हजार सुकमा एसपीद्वारा घोषित ), 02 कोसा पिता मुक्का (जनमिलिशिया सदस्य, ईनामी 05 हजार ) 03 मड़कामी लखमे पिता गंगा (अध्यक्ष, मारोकी रेंज कमेटी ), 04 सोड़ी कोसा पिता सुक्का (जनमिलिशिया सदस्य), 05 मुकेश पिता देवा (संघम सदस्य), 06. पोडि़यामी जोगा पिता गंगा (संघम सदस्य), 07. कुरामी मासा पिता पोज्जा, 08. कवासी नन्दा पिता गंगा (डीएकेएमएस सदस्य) के द्वारा आत्मसमर्पण किया है। सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को राज्य शासन के पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि व अन्य व्यवस्था प्रदान किया जायेगा।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply