नई दिल्ली ,17 दिसम्बर 2021 (ए)। भाजपा के सिख नेता मनजिन्दर सिंह सिरसा ने कहा है कि 1984 के सिख विरोधी दंगा पीडि़त 114 परिवारों को जल्दी ही उनकी बकाया रहती एक्स ग्रेशिया मुआवजा राशि मिल जाएगी और 73 परिवारों को जल्दी ही उनके सदस्यों के लिए नौकरियों के नियुक्ति पत्र भी मिल जाएंगे। इस मामले में डिविजनल कमिशनर दिल्ली संजीव खिरवार के साथ मीटिंग करने उपरांत जारी किए एक बयान में सरदार सिरसा ने कहा कि उन्होंने कुछ पीडि़त परिवारों का एक्स ग्रेशिया मुआवजा बकाया होने का मामला उठाया था। इसके जवाब में डिविजऩल कमीशन ने उनको बताया है कि एक्स ग्रेशिया की 114 फाइलें क्लीयर की जा रही हैं और इन परिवारों को बिना ओर देरी के मुआवजा मिला जाएगा। सरदार सिरसा ने यह भी कहा कि उन्होंने हाई कोर्ट के हुक्मों के मुताबिक परिवारों को नौकरी देने का मामला भी उठाया जिस पर संजीव खीरवार ने बताया कि 73 परिवारों में से कुछ परिवारों के लिए नौकरी की çचियां तुरंत भेजी जा रही हैं जबकि बाकी रहते परिवारों के लिए भी चिट्ठियां जल्दी ही भेज दीं जाएंगी। उन्होंने बताया कि वह निजी तौर पर इन मामले की पैरवी कर रहे हैं और वह यकीनी बनाऐंगे कि पीडि़त परिवारों को न सिफऱ् नौकरी व मुआवजा मिले बल्कि जो इस सबसे ख़तरनाक नरसंहार के दोषी हैं, उन को किए गुनाहों की सजा भी मिले।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …