रवि सिंह –
बैकुण्ठपुर 16 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। चिरगुड़ा सरपंच संगीता सिंह ने उपाध्यक्ष पति महेश साहू पर व्यक्तिगत गाली-गलौच व छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुय शिकायत पर निष्पक्ष जांच करते हुये षिक्षक महेश साहू पर मामला पंजीबद्ध करने की अपील की है। जनपद पंचायत कार्यालय बैकुण्ठपुर में उत्त्पन्न हुई विवाद की स्थिति में अब तीनों ओर से शिकायत थाने तक पहुंच गया है। मामले में आदिवासी महिला सरपंच के ओर से एसटी एक्ट तहत मामले में शिकायत की बात कही जा रही है हांलाकि जांचो परांत एफआईआर के संकेत मिलने की खबर मिल रही है। जनपद उपाध्यक्ष का पूरा काम देखने वाले उनके पति व शिक्षक महेश साहू और सरपंच संगीता सिंह उनके पति लालबहादुर सिंह के साथ आरटीआई एक्टीविस्ट अरविंद सिंह के साथ सोमवार को जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के सीईओ कार्यालय में झड़प हो गयी। चिरगुड़ा सरपंच और उपाध्यक्षप पति के बीच में हो रही झड़प को खत्म करने के नियत से गये उनके गावं के ही अरविंद सिंह ने बीच बचाव कर मामला सुलझा तो दिया पर उपाध्यक्ष पति ने योजना के तहत आरटीआई एक्टिविस्ट अरविंद सिंह का कॉलर पकड़ कर विवाद की स्थिति पैदा करने से कोई परहेज नहीं किया। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि मामला चिरगुड़ा पंचायत में अविष्वास प्रस्ताव लगने की वजह से मामला द्वेश पूर्ण हो गया था झड़प की वजह द्वेश भी हो सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को चिरगुड़ा सरपंच व उनके पति लालबहादुर सिंह अपने कार्यालयीन कार्य से जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर गये हुये थे जहां मुख्य कार्यपालन अधिकारी से बातचीत करने के दौरान जनपद उपाध्यक्ष पति महेष साहू वहां पहुंचे और प्रार्थीया संगीता सिंह के अनुसार सीईओ को चिरगुड़ा पंचायत सम्बन्धित किसी भी प्रकार की राशि स्वीकृत करने से मना करने लगे। जिस पर महिला सरंपच ने आपत्ति जताई तो महेश साहू उत्तेजित होकर जातिगत गाली-गलौच पर उतारू हो गये जिस पर उन दोनों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गयी और सरपंच संगीता सिंह ने उपाध्यक्ष पति पर चप्पल भी तान दिया। इतने में ही बगल अध्यक्ष के कमरे में बैठे अरविंद सिंह सहित अन्य बाहर निकल आये और मामले को बीच बचाव कर मामले को शांत करने का प्रयास किया गया। मामला शांत ही हो गया था इसके आधा घण्टा बाद जनपद उपाध्यक्ष पति व षिक्षक महेष साहू अपने कुछ सहयोगी के साथ जनपद अध्यक्ष के कमरे मे घुसकर वहां बैठे अरविंद को मारपीट की नियत से कॉलर पकड़ कर बाहर लाया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि थाने तक जा पहुंचा। आदिवासी महिला सरपंच ने जहां जनपद उपाध्यक्ष शिक्षक पति के खिलाफ थाने में शिकायत की तो वही अरविंद सिंह ने उनके साथ घटित हुयी घटना को लेकर जनपद उपाध्यक्ष पति शिक्षक महेश साहू के खिलाफ थाने में षिकायत दर्ज करायी। वहीं महेश साहू ने भी अपने पत्नी के तरफ से षिकायत दर्ज कराया मामले में अब तक एफआईआर दर्ज नहीं हो सका है पर मामले में तीनों ओर से शिकायत पहुंच चुका है।
एफआईआर दर्ज न हो इसके लिये राजनीतिक दबाव
मामला विधायक के खास माने जाने वाले महेष साहू से जुड़े होने की वजह से राजनीति दबाव पड़ने लगा है कि एफआईआर अभी दर्ज न किया जाये। पर देखना यह है कि आखिर एफआईआर दर्ज हो पाती है या फिर राजनीतिक दबाव में पिछले बार की तरफ न हो जाये। पिछले बार भी एक मामले में जनपद उपाध्यक्ष पति पर मामला दर्ज हुआ तो था पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार न कर सकी। वहीं इस मामले में कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामला काफी गंभीर है जांच पश्चात ही एफआईआर दर्ज होगी।
हड़ताल के दौरान शिक्षक का आखिर जनपद में क्या काम
चिरगुड़ा सरपंच संगीता सिंह ने सवाल करते हुये कहा कि अध्यक्ष तो आशा साहू है पर उनके पति का जनपद कार्यालय बैकुंठपुर में आये दिन डेरा रहता है और सभी पंचायतो के कार्यो में उनका प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष हस्तक्षेप रहता है। जबकि वह पेशे से एक शिक्षक है और उनका काम बच्चों को शिक्षा देना है पर वह अपना काम ईमानदारी से नहीं करते हुये राजनीति में ज्यादा रूचि रखते है। विधायक के खास महेश साहू पर विधायक का पूरा छत्र छायां बना रहता है जिससे उनके पर कोई कार्यवाही प्रशासन नहीं होती जबकि शिक्षक के न पढ़ाये जाने को लेकर काफी शिकायत पूर्व में भी की जा चुकी है। सवाल यह भी है कि जब उनके संगठन का हड़ताल चल रहा है और वह उपस्थिति रजिस्टर में हड़ताल में होना बता रहे है तो जनपद कार्यालय में कैसे पहुंचे और वह आखिर किस काम से जनपद पंचायत में अपना काम छोड़ पैर जमाये रहते है।
शिकायत तीनों की पर गलती किसकी?
इस सम्बन्ध में तीनों शिकायतकर्ताओं से बात की गयी पर सभी ने एक दूसरे पर आरोप लगाया। गलती किसकी थी यह अब पुलिस के जांच का विषय बन गया।
मैं कॉलर नहीं पकड़ा, मैं सीईओ साहब के पास बैठा था और इतने में सरपंच अपने अपने पति के साथ पहुंची और गाली-गलौच करने लगी। यह सब वहां पर अरविंद सिंह देख रहे थे और किसी भी प्रकार का बीच-बचाव नहीं करते हुये सरपंच को उकसाने का काम किया, मेरी इस में कोई भी गलती नहीं है।
महेश साहू जनपद उपाध्यक्ष पति
मामला मुझे भी ज्यादा समझ में नहीं है मुझे जो समझ में कि मामला इनका आपसे का था जो विवाद में बदल गया, दोनों तरफ से थाने में शिकायत हुई है अब मामला थाने का है।
अश्वन कुमार पुसाम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बैकुंठपुर