अम्बिकापुर@ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया होटल संचालक

Share

अम्बिकापुर 16 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। होटल संचालक ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया है। अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल पर लिंक भेज कर इसके खाते से 54 हजार रुपए निकासी कर लिया है। होटल संचालक ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में की है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार आदित्य नहारिया शहर के एमजी रोड का निवासी है और होटल का संचालन करता है। 14 दिसंबर को वह होटल कार्य के लिए जोमेटो एप्प ऑनलाइन रजिस्टे्रशन कर रहा था। तभी अज्ञात मोबाइल नंबर से एक लिंक आया और नाम, मोबाइल नंबर व यूपीआई पीन इंट्री करने के लिए बोला। इसके बाद दिए गए दूसरे मोबाइल नंबर पर भेजने के लिए बोला गया। होटल संचालक दूसरे मोबाइल नंबर पर लिंक भर कर भेज दिया। इसके बाद आदित्य नहारिया के यूनियन बैंक के खाते से चार बार में कुल 53 हजार 8 सौ रुपए ऑनलाइन कट गया। वह इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply