Breaking News

सुकमा @ दो लाख की ईनामी डिवीजन डॉ. टीम की महिला नक्सली कमांडर ने किया आत्मसमर्पण

Share


सुकमा, 16 दिसंबर 2021 (ए)। जिले में चलायें जा रहे नक्सल उन्मुलन पुना नर्कोम अभियान के तहत नक्सलियों के अमानवीय एवं आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर दो लाख की ईनामी डिवीजन डॉक्टर टीम की महिला नक्सली कमांडर बदरी उर्फ देवे ने आत्मसमर्पण कर दिया है।
आत्मसमर्पित महिला नक्सली बदरी उर्फ देवे को वर्ष 2006-2007 में तत्कालिन कोंटा एरिया कमेटी डीव्हीसी विजय द्वारा संगठन में भर्ती कराया गया था। तत्पश्चात नक्सल संगठन में विभिन्न पदो पर क्रमशः गोलापल्ली एलओएस सदस्य, किस्टाराम एरिया डॉक्टर टीम सदस्य, 2013 में एसीएम पद उपरांत किस्टाराम एरिया डॉक्टर टीम कमांडर तथा वर्ष 2016 से डिवीजन डॉक्टर टीम कमांडर के पद पर कार्यरत रहीं। इस दौरान नक्सल संगठन में कार्यरत कई कैडरो को उपचार आत्मसमर्पित महिला नक्सली द्वारा किया गया। आत्मसमर्पित महिला नक्सली को शासन की पुर्नवास योजना के तहत प्राप्त होने वाले अन्य सुविधायें नियमानुसार प्रदान किया जायेगा।


Share

Check Also

रायपुर,@ फर्जी लेटर से अधिकारी बनने के मामले में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गिरफ्तार

Share रायपुर,28 नवम्बर 2024 (ए)। कवर्धा के चर्चित विकास खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) दयाल सिंह …

Leave a Reply