शीतलहर की चपेट में आएगा उत्तर भारत
नई दिल्ली,16 दिसम्बर 2021 (ए)। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि 18 से 20 दिसंबर के बीच पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और चंडीगढ़ में शीतलहर की स्थिति बनने की संभावना है। अगले तीन दिनों तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश या हिमपात की भी संभावना है। मौसम विभाग ने कहा, ऐसा इसलिए होगा क्योंकि एक पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में देखा जा रहा है जो जम्मू और पड़ोस के ऊपर बन रहा है। एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और पड़ोसी क्षेत्रों में बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों के दौरान जम्मू, कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर और 16-17 दिसंबर को उत्तराखंड में हल्की से मध्यम वर्षा या बर्फबारी होने की संभावना है। 16 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर भी हल्की बारिश की संभावना है।
राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहास हम 16 और 17 दिसंबर को उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में हल्की और छिटपुट बारिश की उम्मीद कर रहे हैं। 17 दिसंबर के बाद तापमान में गिरावट की संभावना है। आज तक केवल पंजाब में घने कोहरे की उम्मीद है, लेकिन हम दिल्ली में भी कोहरे के विकास की निगरानी कर रहे हैं।
Check Also
वायनाड@ प्रियंका गांधी ने सांसद पद की शपथ ली
Share वायनाड,28 नवम्बर 2024 (ए)। प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार (28 नवंबर) को संसद सत्र …