बैठक ले रहे मंत्री जी जानकारी मिलने पर भी नहीं पहुचे, घटना स्थल तक।
लेमृतक पहुंचा था कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मंत्री जी के उद्बोधन में शामिल होने।
उत्तरप्रदेश लखीमपुर की तरह राजीव भवन कोरिया मामलें में 50 लाख मुआवजा दें मुख्यमंत्री- अनिल जायसवाल
-रवि सिंह-
बैकुंठपुर, 16 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। शहर के घड़ी चौक के समीप नवनिर्मित नव उद्घाटित जिला कांग्रेस भवन राजीव भवन में उस समय अफरा तफरी मच गई जब जिले के दो नगरपालिकाओं में होने वाले नगरीय चुनाव में कांग्रेस की जीत और कांग्रेस के पक्ष में किस तरह नगरीय चुनाव के परिणामों को लाया जा सके के संदर्भ में प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया बैठक ले रहे थे। मंत्री की उपस्थिति में बैकुंठपुर रामपुर से एक युवक की राजीव भवन परिसर में ही रिक्त छोड़े गए लिफ्ट के लिए जगह में गिरकर मृत्यु हो गई और सबसे दुखद पहलू यह रहा कि इस दौरान बैठक ले रहे नगरीय प्रशासन मंत्री ने मृतक को जाकर देखने का भी प्रयास नही किया और किसी तरह वहां से रवाना हो गए।
बताया जा रहा है कि मृतक कांग्रेस समर्थक था और कांग्रेस के प्रचार में रत था वहीं आज नगरीय प्रशासन मंत्री की ली जा रही कार्यकर्ता बैठक में ही उपस्थित हुआ था और उसी दौरान लिफ्ट के लिए भवन में छोड़ी गई खाली जगह पर पैर फिसलने से गड्ढे में गिरने से युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक बैकुंठपुर के रामपुर का रहने वाला ही कांग्रेसी कार्यकर्ता था और वह नगरीय प्रशासन मंत्री के उद्बोधन को सुनने नगरीय चुनाव को लेकर राजीव भवन पहुंचा था, जहाँ लिफ्ट के लिए रिक्त छोड़ी जगह पर पैर फिसलने की वजह से गिरकर उसकी मौत हो गई और वह कालातीत हो गया, मृतक का नाम नाजिर अहमद पिता स्व अब्दुल मजीद निवासी रामपुर उम्र 45 वर्ष बतया गया।
मंत्री लेते रहे बैठक, मृतक कार्यकर्ता की सुध लेने भी नहीं पहुंचे
मामले में सबसे बड़ी बात जो सामने आ रही है वह यह है कि नगरीय प्रशासन मंत्री की बैठक में शामिल होने पहुचे कांग्रेस के ही युवा कांग्रेसी की मौत हो गई वह भी कांग्रेस भवन की अपूर्ण निर्माण की वजह से वहीं जानकारी मिलने पर भी मंत्री जी बैठक में व्यस्त रहे और कार्यकर्ता को देखने नहीं पहुचे जो रहा चर्चा का विषय। मंत्री जी मौके पर तो बैठक नहीं छोड़ी पर अस्पताल पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की, इसी दौरान अस्पताल में सारे विधायक सहित तमाम वरिष्ठ कांग्रेसी भी पहुंचे।
अपूर्ण भवन में बैठक को लेकर अब अंदरखाने में आक्रोश
जल्दबाजी में बने जिला राजीव भवन में बड़ी बैठक रखने की वजह से मौत हुई क्योंकि बैठक के दौरान भीड़ की वजह से कार्यकर्ता फिसलकर लिफ्ट के अनिर्मित व अपूर्ण क्षेत्र में गिरकर मृत्यु भागी बना ऐसा अंदरखाने कार्यकर्ताओं का आक्रोश है और अब मृतक के परिजनों को मुआवजे को लेकर भी कांग्रेस के ही लोग मुखर हो रहे हैं।
मामला पहुंचा थाने
राजीव भवन में लिफ्ट क्षेत्र के रिक्त जगह पर गिरकर युवक की मौत का मामला अब थाने पहुंच गया है और अब मृतक के परिजनों सहित सैकड़ों लोग थाने में लापरवाही का आरोप लगाकर कांग्रेस कमेटी एफआईआर की मांग कर रहें हैं।