बैकुण्ठपुर@बिल्डर संजय अग्रवाल थाने पहुंच दबंगई से दर्ज कराया बयान

Share

महीनों के अज्ञातवाश के बाद शहर में नजर आए बिल्डर संजय अग्रवाल

रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 15 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। आज कई महीनों के अज्ञातवाश के पश्चात बैकुंठपुर के बिल्डर संजय अग्रवाल शहर में नजर आए और खुलेआम घुमकर अपने समर्थकों के स्वागत सत्कार में वह जगह जगह शामिल होते भी देखे गए। जमीन संबधी कई मामलों में गड़बड़ी की शिकायत व शिकायत की जारी जांच के बीच कुछ महीनों तक जिला जेल में निरुद्ध रहने के बाद बिल्डर संजय अग्रवाल को न्यायालय से जमानत मिली और वह जमानत मिलते ही अज्ञातवाश में चले गए थे और उसके बाद आज उनकी वापसी शहर में हुई यह संजय अग्रवाल से जुड़े मामले की वह हकीकत है जिससे लगभग सभी वाकिफ हैं।
संजय अग्रवाल न्यायालय से विभिन्न मामलों में जमानत मिलने के बावजूद भी क्यों अज्ञातवाश में बने हुए थे कि पीछे की कहानी जैसा कि कुछ दिनों पहले ही बिल्डर संजय अग्रवाल के द्वारा की गई शिकायत से समझी जा सकती है जिसमें बिल्डर ने प्रदेश के गृह विभाग सहित पुलिस के उच्च अधिकारियों को यह शिकायत लिखित प्रेषित की थी कि उनके ऊपर दर्ज कई आपराधिक प्रकरणों के पीछे एक षड्यंत्र रचा गया और उस षड्यंत्र के तहत ही उन्हें विभिन्न मामलों में फंसाया गया, जबकि संजय अग्रवाल ने अपने शिकायत पत्र में यह भी लिखा कि तत्कालीन पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक, नगर निरीक्षक सहित पुलिस आरक्षक द्वारा किस तरह बिल्डर को पहले विभिन्न मामलों में षड्यंत्र के तहत फंसाया गया और फिर बिल्डर की जमानत मिलने के बाद उसे फिर से षड्यंत्र में फंसाकर जिंदगी बर्बाद करने का भय दिखाकर उससे 3 करोड़ की फिरौती राशि वसूल ली गई और तब जाकर बिल्डर को परेशान करना छोड़ा गया, बिल्डर ने बैंक स्टेटमेंट सहित फिरौती की राशि के भुगतान की मय सबूत दस्तावेज उपलब्ध कराते हुए यह शिकायत पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों सहित गृह विभाग तक को की गई जिसमें पुलिस विभाग ने पूर्व पुलिस अधीक्षक के विरुद्ध प्राप्त शिकायत पर शिकायतकर्ता बिल्डर संजय अग्रवाल को बैकुंठपुर उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराने का नोटिश भेजा गया था, बिल्डर को उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय बैकुंठपुर से कई बार बिल्डर द्वारा स्वयं की गई शिकायत पर बयान दर्ज कराने उपस्थित होने का नोटिश भेजा गया लेकिन बिल्डर ने हर बार अपना बयान डाक के माध्यम से पुलिस को प्रेषित किया जिसे उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय बैकुंठपुर ने मान्य नहीं किया और एक और नोटिश फिर 15 दिसम्बर 2021 को उपस्थित होकर बयान दर्ज कराने के हिसाब से भेजा जिसमें इसबार संजय अग्रवाल उपस्थित होकर अपना बयान मौखिक रूप से दर्ज कराकर पढ़कर सुनकर भी दर्ज कराए। बिल्डर संजय अग्रवाल आज उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और सबसे पहले अपनी ही शिकायत पर बयान दर्ज कराने में कई घण्टे तक पुलिस कार्यालय में ही उपस्थित बने रहे।

समर्थक उत्साहित होकर मिलने घण्टों करते रहे इन्तेजार

बैकुंठपुर में बिल्डर संजय अग्रवाल के काफी समर्थक मौजूद हैं और श्री राम सेना प्रमुख होने की वजह से उनकी काफी प्रसिद्धि भी रही है, आज जैसे ही संजय अग्रवाल के नगर आगमन की सूचना शहर सहित क्षेत्र में फैली संजय अग्रवाल के समर्थक धीरे धीरे पुलिस कार्यालय के समक्ष जुटते नजर आए और घण्टों फुल माला लेकर उनके बयान दर्ज कराकर बाहर निकलने का इन्तेजार करते रहे।

हुआ भव्य स्वागत,मुंह मीठा कराया समर्थकों ने

संजय अग्रवाल का उनके समर्थकों ने न केवल इन्तेजार किया घण्टों बल्कि उनके बयान दर्ज कराकर बाहर निकलते ही समर्थकों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया वहीं उनका मुंह भी मीठा कराकर अपनी खुसी का इजहार किया।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply