बैकुण्ठपुर@जिला निर्वाचन अधिकारी से मुख्य नगरपालिका अधिकारी की हुई शिकायत

Share

रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 15 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। बैकुंठपुर नगरपालिका चुनाव और जारी चुनाव प्रचार के दौरान आज बैकुंठपुर नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 1 से भाजपा प्रत्यासी पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष भानुपाल ने जिला निर्वाचन अधिकारी को मुख्य नगरपालिका अधिकारी के खिलाफ शिकायत पत्र प्रस्तुत करते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी बैकुंठपुर पर यह आरोप लगाया गया है कि शहर में जारी आचार संहिता के बीच बैकुंठपुर मुख्य नगरपालिका अधिकारी आचार संहिता का खुला उलंघन कर रहीं हैं और ऐसा किया जाना गलत है और इस पूरे मामले पर सज्ञान लेकर कार्यवाही करने की आवश्यकता है।
अपने शिकायत पत्र में वार्ड क्रमांक 1 से भाजपा के पार्षद पद के उम्मीदवार भानुपाल ने शिकायत करते हुए लिखा है कि अभी जब शहर में चुनावी आचार संहिता लगी हुई है वहीं नगरपालिका की मुख्य नगरपालिका अधिकारी लगातार शहर की खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को बदलवाने का का काम सत्ताधारी दल के इशारे पर उनके पार्षद पद के प्रत्याशियों के कहने पर कर रहीं हैं वहीं वार्डों की नालियों के स्लैब ढाले जा रहें वह भी कांग्रेस प्रत्याशियों के इशारे पर जहां भी नालियां खुली हैं, वहीं नगरपालिका में कचरा कलेक्शन करने वाली महिला कर्मचारियों को भी उनके द्वारा यह कहकर कांग्रेस प्रत्यासी के पक्ष में वोट मांगने को कहा जा रहा है कि यदि कांग्रेस का प्रत्यासी जीतेगा तो उनका मानदेय बढ़ जाएगा यह आश्वासन देकर उनसे वोट कांग्रेस के पक्ष में करने अपील करने कहा जा रहा है। वार्ड क्रमांक 1 से भाजपा पार्षद पद के प्रत्यासी भानुपाल ने शिकायत में यह भी लिखा है कि यह सभी कृत्य व कार्य चुनावी आचार संहिता का खुला उलंघन है और यह सरासर गलत है और इसपर सज्ञान लेकर कार्यवाही की जरूरत है।

नियमानुसार मुख्य नगरपालिका अधिकारी को हटाया जाना होगा उचित

वहीं पूरे मामले पर भाजपा के बैकुंठपुर वार्ड क्रमांक 1 से प्रत्यासी भानुपाल का कहना है कि जिस तरह से मुख्य नगरपालिका अधिकारी चुनावी आचार सहिंता का खुला उलंघन कर रहीं हैं उन्हें बैकुंठपुर नगरपालिका से अन्यत्र स्थानांतरित किये जाने की जरूरत है क्योंकि उनके रहते निष्पक्ष चुनाव हो सकेंगे यह विश्वास अब नहीं रह गया है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply