बैकुण्ठपुर@क्या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना को लगी सीएमएचओ की बुरी नजर?

Share

बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के बीच तीन चिकित्सकों का सीएमएचओ ने क्यों किया तबादला,स्वास्थ्य सुविधाएं हालिया दिनों में हुईं थीं बेहतर

रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 15 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना से तीन चिकित्सकों के तबादले की खबर मिल रही है वहीं यह आदेश मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोरिया द्वारा जारी किए जाने की बात कही जा रही है, इस आदेश के जारी होते ही अब पटना क्षेत्र में लोगों के भीतर आक्रोश उत्तपन्न होने की खबर है और बताया जा रहा है कि जल्द ही इस तबादले के विरोध में आंदोलन किया जा सकता है। पटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ नेत्र चिकित्सक, महिला चिकित्सक सहित एक अन्य चिकित्सक की अभी हाल ही में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापना की गई थी वहीं जबसे इन चिकित्सकों की पदस्थापना हुई थी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर हुई थी और लोगों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रति बेहद विश्वास का संबंध कायम हो पा रहा था, वहीं वर्तमान में पदस्थ बीएमओ के साथ स्वास्थ्य केंद्र के समस्त कर्मचारियों के बेहतर सामंजस्य के कारण ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र के जरूरतमंद मरीजों को बेहतर सुविधा स्वास्थ्यगत प्रदान करने में सफल हो पा रहा था, अब तीन चिकित्सकों के एक साथ तबादले के पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था फिर चरमरा जाएगी यह तय हो चुका है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़े क्षेत्र के लिए है एकमात्र सर्वसुविधायुक्त स्वास्थ्य केंद्र

पटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एक बड़े क्षेत्र के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए क्षेत्र के वासियों के लिए एकमात्र सर्वसुविधायुक्त स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा रखता है, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राष्ट्रीय राज्यमार्ग 43 पर स्थित होने की वजह से अन्य बाहरी जरूरतमंद मरीजों के लिए भी हर समय स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने तैयार रहने वाला स्वास्थ्य केंद्र का भी दर्जा रखता है, बड़े क्षेत्र व अन्य बाहरी मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के हिसाब से यहां चिकित्सकों के कई पद भी स्वीकृत हैं, लेकिन एकसाथ तीन तीन चिकित्सकों के तबादले से अब अस्पताल की व्यवस्था प्रभावित होगी यह तय है।

स्वास्थ्य केंद्र की सुविधाओं में हमेशा की जाती रही है कटौती

पटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रति स्वास्थ्य केंद्र को मिलने वाली सुविधाओं में हमेशा कटौती की जाती रही है और यह पूर्व में भी होता आया है, पटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ कई चिकित्सकों को हमेशा जिला चिकित्सालय में ही पदस्थ सलंग्न कर रखा जाता रहा और हमेशा ही यह स्वास्थ्य केंद्र जिले में उपेक्षित बना रहा।

जनप्रतिधि भी नहीं देते ध्यान

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सुविधाओं को लेकर जनप्रतिधि भी मौन साधे नजर आते हैं और स्वास्थ्य सुविधाओं में की जा रही कटौती को लेकर कभी मुखर नहीं होते यह भी हमेशा से देखा जाता रहा है, जनप्रतिनिधियों का यदि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को लेकर सकारात्मक रुख रहता तो स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था को इस तरह प्रभावित करने की जल्दबाजी सीएमएचओ नहीं दिखा पाते यह भी लोगों का कहना है।

सीएमएचओ की है पटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुरी नजर

बताया यह भी जा रहा है कि सीएमएचओ कोरिया पटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को किसी भी स्थिति में प्रभावित करने के फिराक में रहते हैं और इस स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ बीएमओ को भी वह हटाना चाहते हैं और बीएमओ के प्रति आम क्षेत्रवासियों का समर्थन और बीएमओ पर प्रत्यक्ष किसी आरोप को साबित नहीं कर पाने की वजह से अब वह नए हथकंडे अपनाकर स्वास्थ्य सुविधाओं को प्रभावित कर स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था का माहौल उत्तपन्न कर अपनी मंशा पूरी करना चाहते हैं, और यह तबादला उसी षड्यंत्र के तहत एक प्रयास है।

आदर्श आचार संहिता का भी किया उलंघन

एक तरफ जहां पटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से तीन चिकित्सकों का तबादला जहाँ स्वास्थ्य केंद्र को बेवजह प्रभावित करने जैसा निर्णय है वहीं इन तीन स्थानांतरित चिकित्सकों में से एक को जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में सलंग्न किया गया है जबकि बैकुंठपुर शहर में आदर्श आचार संहिता लगी हुई है और यह तबादला आचार सहिंता के उलंघन का भी मामला बनता है।

चिकित्सकों को हटाया जाना ग्राम सहित क्षेत्र के साथ अन्याय

चिकित्सकों के तबादले पर ग्राम पंचायत पटना की सरपंच का कहना है कि पटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वर्तमान में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मरीजों को उपलब्ध करा रहा था और यहाँ पदस्थ महिला चिकित्सक व नेत्र चिकित्सक की सेवाओं का बेहतर लाभ भी जरूरतमंद मरीजों को मिल पा रहा था,ऐसे में एकसाथ तीन चिकित्सकों के तबादले के निर्णय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित क्षेत्र व ग्राम की जनता की सुविधाओं में कटौती करने जैसा निर्णय है,चिकित्सकों का तबादला रुक सके इसके लिए सरपंच गायत्री सिंह ने कलेक्टर कोरिया से मुलाकात कर पत्र देने की बात कही।

करूंगा आमरण अनशन

विन्ध्येश पाण्डेयपटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एकसाथ तीन चिकित्सकों के तबादले पर नाराजगी प्रकट करते हुए ग्राम के ही वरिष्ठ नागरिक विन्ध्येश पाण्डेय ने कहा है कि यह तबादला गलत है और स्वास्थ्य केंद्र को प्रभावित करने जैसा निर्णय है, उन्होंने कहा कि लगातार पटना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सुविधाएं कम जी जाती रहीं हैं और अब यह बर्दाश्त से बाहर है, उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही वह निर्णय लेकर आमरण अनशन की घोषणा करेंगे और इस तरह पटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था को लगातार बर्बाद होने से रोकेंगे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply