सूरजपुर@जिला स्तरीय युवा खेल महोत्सव संपन्न

Share

कलेक्टर ने सभी प्रतिभागी टीम को 1100 रूपये देने की घोषणा

सूरजपुर 15 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिन चले युवा महोत्सव का आयोजन शासकीय उ.मा. विद्यालय स्टेडियम ग्राउंड में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन का मुख्य उददेश्य ग्रामीण क्षेत्रों में विविध विधाओं के प्रतिभावान युवाओं के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने और उपयुक्त मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र व जिले का सम्मान बढ़ाने में अहम कड़ी साबित होंगे। कलेक्टर डॉ.गौरव कुमार सिंह ने जिला स्तरीय युवा महोत्सव में प्रतिभागी सभी टीम को प्रोत्साहित करने के लिए 1100-1100 रूपये देने की घोषणा की तथा जिला के सभी प्रतिभागियों प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर अपनी प्रतिभा का जौहर निरंतर दिखाने शुभकामनाएं दी।
पुलिस अधीक्षक श्रीमति भावना गुप्ता ने सभी विधाओं में भाग लेने वालों की सराहना करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति परंपरा को कला के रूप में देखना हमारी पहचान है। उपस्थित सभी अतिथियों ने विभिन्न विधाओं में अपनी खेल की प्रतिभाओं को निहारने वालों को बधाई दी है। करमा नृत्य 15-40 विजेता प्रेमनगर, उपविजेता सूरजपुर, तृतीय भैयाथान, करमा नृत्य 40 से ऊपर विजेता सूरजपुर, उपविजेता प्रतापपुर, तृतीय भैयाथान, लोकनृत्य 15-40 विजेता प्रेमनगर, उपविजेता प्रतापपुर, लोकनृत्य 40 से ऊपर विजेता प्रेमनगर ने हासिल किया।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply