Breaking News

अम्बिकापुर@40 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ दो गिरफ्तार,आबकारी विभाग की कार्रवाई

Share

अम्बिकापुर 15 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। आबकारी विभाग द्वारा अभियान चलाकर अंबिकापुर के जेना तालाब व गंगांपुर में छापेमारी कर दो घरों से 40 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त किया है। आबकारी विभाग ने इस मामले में दो के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंधन संचालक एपी त्रिपाठी के दिए गए निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी एके सिंह के मार्गदर्शन में बुधवार को अम्बिकापुर के जेना तालाब एवं गंगापुर इलाके में अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। जहां आरोपी बसंती से महुआ शराब की खरीददारी कर उसके मकान से 25 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया। वहीं गंगापुर निवासी टीकम सिंह के घर से 15 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है। टीम द्वारा दोनो पर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क 34 (2) के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। उक्त कार्रवाई में अम्बिकापुर वृत प्रभारी उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार शुक्ला, आरक्षक रामखेलावन गुप्ता, अनिल गुप्ता, अशोक गुप्ता, जयनंदन राजवाड़े, रामेश्वर पैकरा, ज्योति मिंज की विशेष भूमिका रही।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!