सुकमा ,14 दिसंबर 2021 (ए)। जिले के एर्राबोर थाना क्षेत्र अन्तर्गत कोंगड़म के जंगल में नक्सलियों की कोंटा एरिया कमेटी ने पुलिस मुखबिरी और पुलिस की मदद से जंगल की कटाई और अवैध तरीके से भूमि पर कब्जा करने के आरोप में एक निर्दोष ग्रामीण की हत्या कर शव को सड़क पर फेंक दिया है। वहीं एक अन्य ग्रामीण को पीट-पीटकर घायल कर दिया है। घटना की सूचना पर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंच चुकी थी, लेकिन नक्सली तब तक एक ग्रामीण दारे नवीन की हत्या कर चुके थे, पुलिस की टीम ने दूसरे घायल ग्रामीण को बचा लिया है, पुलिस को देखकर नक्सली भाग खड़े हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने सोमवार देर रात घर से ले जाकर युवक की हत्या की गई। मृतक के शव के पास नक्सलियों के कोंटा एरिया कमेटी का पर्चा भी बरामद किया गया है। नक्सली पर्चा में पुलिस की मदद से जंगल की कटाई और अवैध तरीके से भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए हत्या की बात कही गई है। मौके से बरामद पर्चे में कोंटा एरिया कमेटी ने और भी कई ग्रामीणों के नामों का जिक्र करते हुए इन पर जंगल की कटाई और अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है। नक्सलियों ने ऐसे लोगों को सुधर जाने की चेतावनी दी है। सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने नक्सली हत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मौके पर पंहुचकर एक घायल युवक को बचा लिया है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …