अजमेर@राज्यसभा में उठा पुष्कर के ब्रह्माजी मंदिर में अव्यवस्थाओं का मुद्दा

Share


अजमेर,14 दिसम्बर 2021 (ए)।राजस्थान में अजमेर के तीर्थराज पुष्कर स्थित विश्व के एक मात्र प्राचीन ब्रह्माजी मंदिर में अव्यवस्थाओं और रख रखाव का मुद्दा राज्यसभा में उठाया गया ।
राजस्थान आम आदमी पार्टी ( आप ) महिला शक्ति की प्रदेश अध्यक्ष व संगठन की अजमेर संभाग प्रभारी कीर्ति पाठक ने बताया कि राज्यसभा सांसद संजयसिंह ने सदन में पुष्कर ब्रह्माजी के मंदिर रखरखाव व वहां की अव्यवस्था पर सवाल खड़े किये और सुधार की मांग की।
उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने पुरातत्व सर्वेक्षण के माध्यम से वर्ष 2003 में इसे अपने अधीन लिया था लेकिन तब से अब तक उसके संरक्षण में कोई कदम नहीं उठाया। श्री सिंह ने ब्रह्माजी मंदिर जमीन पर सात महंतों की समाधि को तोड़कर एंट्री प्लाजा प्लान में स्मारक अधिनियम प्रावधानों का घोर उल्लंघन किया जिसके कारण राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण ने इस प्रोजेक्ट को गैरकानूनी घोषित कर दिया। उन्होंने अरावली पर्वत श्रृंखला के चलते भूकंपीय तरंगों का खतरा बने रहने की ओर भी सदन का ध्यानाकर्षण करते हुए आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार की ओर से मंदिर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किये गये है । उन्होंने पुष्कर में पर्यावरणीय और मानव जनित अव्यवस्था पर चिन्ता जताते हुए पुष्कर व ब्रह्माजी मंदिर संरक्षण की मांग की है ।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply