सूरजपुर/भटगांव 14 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। ॐ सांई रक्तदाता समिति सरगुजा संभाग के छठवे स्थापना दिवस पर रक्तदाता सम्मान एवं कोरोना योद्धा सम्मान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाक्टर आर एस सिंह मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी सूरजपुर विशिष्ट अतिथि डाक्टर विकास पाण्डेय ब्लड बैक अधिकारी अम्बिकापुर, श्री बी सी सेट्ठी मुख्य कार्मिक प्रबंधक एस ई सी एल भटगांव, श्री विमलेश सिंह थाना प्रभारी भटगांव, डाक्टर कमलेश सोनी तथाॐ सांई रक्तदाता सेवार्थ समिति रायपुर के संस्थापक श्री एम वासुदेव राव तथा संरक्षक डाक्टर महेश्वर सिंह रहे। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की प्रतिमा पर दीपप्रज्जवलन कर शुरुआत की गयी।तथा ॐ सांई रक्तदाता सेवार्थ समिति के संस्थापक सदस्य स्व रवि साहू जी तथा ॐ सांई रक्तदाता समिति के डोनर स्व अजय यादव की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी ।
कार्यक्रम में इस वर्ष समिति के द्वारा 140 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया था तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भटगांव हेल्थ सेंटर जरही थाना भटगांव के 100 लोगो को कोरोना काल में किये गये सराहनीय कार्य पर कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाक्टर आर एस सिंह ने समिति की सराहना करते हुए कहा कि ॐ सांई रक्तदाता समिति के द्वारा जो कार्य किया जा रहा है। बहुत ही सराहनीय कार्य है। कोरोना काल में भी इस समिति ने हमेशा कार्य किया जिसकी जितना भी सराहना करे कम है।
अंत में ॐ सांई रक्तदाता समिति के अध्यक्ष श्री भूषण प्रसाद सूर्यवंशी के द्वारा समस्त अतिथियो का तथा रक्तदाताओ एवं कोरोना योद्धाओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष भूषण प्रसाद सूर्यवंशी, जावेद अंसारी, ठाकुर प्रसाद राजवडे (उपाध्यक्ष), खेमसागर साहू (सचिव), डाक्टर महेश्वर सिंह (संरक्षक), गीतांजलि राजवाड़े (सहायक सचिव), विनोद शाह, राजू विश्वकर्मा (कार्यकारिणी अध्यक्ष), रविकर्ण (कोषाध्यक्ष), कन्हैया दास, दशरथ सिंह (संगठन सचिव), इतवारी राम गढेवाल, कैलाश खाण्डेराव, संदीप रजक, ओमप्रकाश राजवाडे, रामधारी राजवाड़े, मीना सूर्यवंशी, लीलावती साहू, सहित समिति के सारे सदस्य उपस्थित रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …