रामानुजगंज 14 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। अमडंडा प्राइमरी स्कूल में 7 वर्षीय बच्चे की कुएं में गिरने से मौत हो गई। इस दौरान स्कूल में पदस्थ 2 सहायक शिक्षक हड़ताल पर थे। घटना की जानकारी मिलते ही डीईओ सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। घटना के 2 घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंच सकी जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार सहायक शिक्षक अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। वही ग्राम अमडंडा के प्राइमरी स्कूल में 2 शिक्षक पदस्थ हैं परंतु वे अपनी मांगों को लेकर अन्य सहायक शिक्षकों के साथ हड़ताल पर हैं। इस कारण स्कूल परिसर में ही संचालित माध्यमिक शाला भी है जहां वैकल्पिक व्यवस्था के तहत स्कूल का संचालन हो रहा है। मंगलवार की दोपहर 2 बजे के करीब जब बच्चे मध्यान्ह भोजन के लिए निकले तो इस दौरान कक्षा दूसरी में पढऩे वाले 7 वर्षीय छात्र बृजमोहन पिता संतन सिंह भी अपने अन्य साथियों के साथ मध्यान्ह भोजन करने निकला । लेकिन वह मध्यान्ह भोजन के कमरे के बगल में स्थित कुएं में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद तत्काल ग्रामीणों द्वारा उसे निकाला गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कुएं में काफी गहराई थी। घटना की सूचना पर मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्रशासनिक अमला भी पहुंचा। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे अधिकारियों से तत्काल कुएं को भरवाए जाने की बात कही। इस पर अधिकारियों ने कुएं को भरवाने के निर्देश दिए। घटनास्थल से पुलिस चौकी गणेश मोड़ महज 4 किलोमीटर दूरी पर स्थित है परंतु इसके बाद भी यहां पुलिस को पहुंचने में 2 घंटे से ज्यादा का समय लग गया जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। एक ओर जहां जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे वहीं पुलिस को पहुंचने में इतनी देर कैसे लग गई।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …