अम्बिकापुर 14 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने अधिकारियों पर कमिशनखोरी का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कमिशनखोरी के कारण पीडि़त परिवारों को समय पर मुआवजा का वितरण नहीं किया जा रहा है। आदिवासी समाज का सीधे व भोलेपन का फायदा उठाकर अधिकारी कर्मचारी इनके मुआवजा राशि का बंदरबांट कर देते हैं। अधिकारियों-कर्मचारियों के परेशान करने से पीडि़त दलालों के चंगुल में जाते हैं और कमिशन देकर काम करनवाने को मजबूर होते हैं। छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने बलरामपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर लंबित मुआवजा राशि वितरण करने की मांग की है। कलेक्टर ने जल्द से जल्द मुआवजा राशि वितरण कराने की बात कही है। ग्रामपंचायत कुर्लुडीह रामचंद्रपुर ब्लॉक में निवासरत आदिवासियों के पट्टे के जमीन में वर्ष 2011-12 में तलाब निर्माण कराया गया था। जिसका सभी आदिवासियों का मुवावजा राशि अभी तक नहीं मिला है। इसके संबंध में सर्व आदिवासी समाज के संगठन द्वारा 16 जून 2021 को कलेक्टर के समक्ष ज्ञापन सौंपा गया था। जिसके बाद तत्कालीन कलेक्टर द्वारा 6 महिने के अंदर मुवावजे की राशि दिलाने की आश्वासन दिया गया था परन्तु आज तक मुवावजा राशि नहीं मिल पाया है। जिसके कारण आदिवासी परिवार बहुत परेशान हैं। इसे जांच कराकर गरीब आदिवासी परिवारों को मुवावजा राशि दिलाने की आवश्यकता है।
