रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में सरगुजा के दस वर्षीय कुंवर कार्तिकेय सिंह का बेहतरीन प्रदर्शन
अम्बिकापुर 14 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में सरगुजा जिले के दस वर्षीय कुंवर कार्तिकेय सिंह ने बेहतर प्रदर्शन किया है। भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है। 7 जनवरी को भोपाल में आयोजित इंडिया ट्रायल्स के लिए खेलेंगे। अगर इंडिया ट्रायल्स में बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें नेशनल रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा।
सरगुजा जिले के सीतापुर जनपद उपाध्यक्ष शैलेश सिंह तथा जनपद सदस्य स्नेहा सिंह के पुत्र कुंवर कार्तिकेय ङ्क्षसह रायपुर राजकुमार कॉलेज में 5वीं के छात्र हैं। शूटिंग स्पर्धा को देखते हुए कॉलेज प्रशासन द्वारा रायफल शूटिंग के लिए मौका दिया गया था। उन्होंने रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर कॉलेज ही नहीं सरगुजा का नाम रौशन किया है। शूटिंग प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ से पहले खिलाड़ी बताए जा रहे हैं। इतिहास में अब तक कोई प्रदेश से किसी ने शूटिंग प्रतियोगता में भग नहीं लिया है। कार्तिकेय ने पहला मौका दस मीटर एयर
राइफल शुटिंग में शानदार रेंज में निशाना दाग कर अपना प्रतिभा का परिचय दिया। महज 10 वर्ष के आयु में एयर रायफल शूटिंग में राज्य लेवल उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपना रेंक बनाते हुए सरगुजा का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता में 3 स्वर्ण व एक सिल्वर पदक जीता
कार्तिकेय सिंह का पहला प्रतियोगिता माना रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप था। यहां युवा आयुवर्ग की 3 श्रेणी में खेले गए। तीनों वर्गों में 10 वर्षीय कार्तिकेय सिंह ने 3 स्वर्ण पदक व वरिष्ठ श्रेणी की प्रतियोगिता में 1 सिल्वर पदक प्राप्त कर जीवी मावलंकर प्री नेशनल प्रतियोगिता, अहमदाबाद के लिए चयनित होकर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। इसके बाद अहमदाबाद में शानदार प्रदर्शन करते हुए 400 में 381 अंक रेंज पर निशाना लगाते हुए 43 रेंक लाये। इसके बाद 24 नवम्बर से 10 दिसंबर राष्ट्रीय स्तर एयर राइफल शुटिंग प्रतियोगिता भोपाल में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 600 अंक में निशाना लगाते हुए बोनस अंक के साथ 608 अंक अर्जित किये। इस प्रतियोगिता में मलिफाई करने के लिए 585 अंक रेंज अर्जित करना था। 608 अंक अर्जित करते हुए इंडिया टीम ट्रायल के लिए चयनित हुए हैं।
रायफल शूटिंग का है शौक
मलिफाई होने के बाद भारतीय टीम के लिए चयन प्रतियोगिता 7 जनवरी भोपाल आयोजन में भाग लेंगे। कुंवर कार्तिकेय सिंह के बचपन से ही रायफल शूटिंग का शौक था। इसी शौक और अपने पिता के मार्गदर्शन से एयर राइफल शूटिंग की ओर लगन बढ़ा। इसी लगन देखते हुए राजकुमार कालेज रायपुर के एडमिशन कराया गया। जहा एयर राइफल शूटिंग का आधुनिक सनसाधन के साथ जानकार कोच के निर्देशन में अभ्यास किया। इस बड़ी उपलब्धि के लिए कुंवर कार्तिकेय सिंह अपने पिता को देते हैं।