सूरजपुर@सहायक शिक्षकों को पूर्ण समर्थन देने का शालेय शिक्षक संघ ने किया ऐलान

Share

सूरजपुर 13 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों की उपेक्षा से क्षुब्ध छत्तीसगढ़ के शिक्षक एक बार फिर आंदोलन में कूद चुके हैं, शिक्षक संवर्ग के वेतनमान में व्याप्त विसंगति को दूर करने,केंद्र के बराबर मंहगाई भत्ता,पदोन्नति व क्रमोन्नति,दिवंगत पंचायत शिक्षकों के आश्रितों को अनुकंपा, सीपीएस में 14त्न नियोक्ता अंशदान जैसे महत्वपूर्ण माँग को लेकर लगातार शासन-प्रशासन से मेलमिलाप और पत्राचार कर रहे है,किंतु शासन द्वारा इन मुद्दों पर ठोस निर्णय नहीं लेने वे आक्रोशित होकर अब सड़क की लड़ाई लड़ने को मजबूर हो रहे हैं।
छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ सूरजपुर के जिलाध्यक्ष यादवेन्द्र दुबे और जिला सचिव गौतम शर्मा ने बताया कि समस्त प्रांतीय,जिला व ब्लाक पदाधिकारियों ने प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे के नेतृत्व में वर्तमान में जारी सहायक शिक्षकों के आंदोलन के संदर्भ में एक वर्चुअल मीटिंग की और सर्वसम्मति से इस निर्णय पर पहुँची कि वेतन विसंगति दूर करने के लिए जारी आंदोलन को छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ समर्थन देता है । इसी क्रम में 17 दिसम्बर के प्रस्तावित धरना को स्थगित कर उक्त दिवस पूरे राज्य में शाला बहिष्कार कर समर्थन देगा,साथ ही संगठन के पदाधिकारी साझा मंच बनाने की पहल करते हुए सामूहिक अवकाश लेकर आंदोलन मंच पर जाकर समर्थन देंगे व सभी संगठनों को एकजुट कर साझा मंच बनाने का प्रयास किया जावेगा तथा उसी साझा मंच द्वारा पूरे राज्य में तालाबंदी करेगी तथा प्रदेश के समस्त शिक्षक संगठन,शिक्षक और व्याख्याता संवर्ग से मतभेद भुलाकर एकजुट होकर वेतन विसंगति दूर करने हेतु सहायक शिक्षकों का साथ देने की अपील करेगी।
जिले से प्रांतीय पदाधिकारी नसीम अली अंसारी, भूपेश तिवारी,श्रीमती फरिश्ता राजवाड़े,जिलाध्यक्ष यादवेन्द्र दुबे,दिलीप शर्मा,मनोज साहू,सुनील दत्त तिवारी, अजीत गुप्ता,राकेश गौतम, मनोज जायसवाल,कमल किशोर पाण्डेय,अनुरागवेन्द्र सिंह बघेल,भगवान ठाकुर, विजय साहू,देवसाय सिंह टेकाम, महेश पैकरा,भागीरथी साहू, मुन्ना सोनी, चन्द्रकेशमणी शर्मा, अंकित कोशरिया,राजेन्द्र जायसवाल,विनय चौरसिया,अमित सिंह,शिवप्रताप सिंह, श्रीकांत पाण्डेय,मनोज प्रजापति,दीपक गुप्ता,राकेश ओझा,दीपक मिंज,भरत यादव, पुनीत उपाध्याय,कार्तिक यादव, राजेश देवांगन,नरेन्द्र शुक्ला, मुकेश कुमार,कमलेश पैकरा, हरेकृष्ण उपाध्याय,संजय साहू,योगेश साहू,अम्बिका साहू, आदि प्रांतीय,जिला व ब्लाक पदाधिकारियों ने अपील की है प्रदेश के समस्त शिक्षक संवर्ग एकजुटता के साथ मिलकर संघर्ष करेंगे तो निश्चित ही परिणाम हमारे पक्ष में होगा।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply