बैकु΄ठपुर 13 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। सीडीएस विपिन रावत उनकी पत्नी साथ ही भारतीय वायुसेना के कई जांबाज सैनिक सीडीएस की सुरक्षा में रत कई जांबाज सैनिकों की हवाई यात्रा के दौरान सेना के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से असामायिक निधन पर और देश को हुई अपूर्णीय क्षति पर पटना के नौयुवकों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समक्ष सभी ने सीडीएस विपिन रावत के तस्वीर के सामने पुष्प अर्पित कर अपनी कृत्यगता देश के प्रति किये गए सर्वोच्च बलिदान के लिए अर्पित की गई। इस दौरान श्रेयांश जायसवाल, आशीष सोनी, ऋषभ शाही, संदीप तिर्की, नवीन गुप्ता, मयंक तिवारी, परेश सिंह, परमेश्वर राजवाड़े, संजय सिन्हा, सूरज सोनी उपस्थित रहे।
