अम्बिकापुर@21-22 दिसंबर को कोरबा में होने वाले राज्य सम्मेलन के संबंध में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने की चर्चा

Share

अम्बिकापुर 13 दिसम्बर 2021(घटती-घटना)। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी सरगुजा जिला समिति अंबिकापुर में पार्टी की जिला समिति की बैठक सीपी शुक्ला की अध्यक्षता में हुई ।बैठक में आरंभ में ही शहीद विपिन रावत सहित अन्य शहीदों को 2 मिनट का मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। जिला सम्मेलन से अब तक राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय एवं सरगुजा जिला की राजनीतिक की स्थिति पर रिपोर्टिंग जिला सचिव बाल सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात 21, 22 दिसंबर 2021 को कोरबा में होने वाले राज्य सम्मेलन के संबंध में चर्चा कर जिला सम्मेलन में चुने गए प्रतिनिधियों की सत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के संबंध में चर्चा कर निर्णय लिया गया। बैठक में पार्टी कार्यालय बनाने हेतु विशेष रुप से चर्चा किया गया। देश में चल रहे किसानों के सफल आंदोलन पर रिपोर्टिंग सीपी शुक्ला द्वारा प्रस्तुत किया गया। साथी सीपी शुक्ला ने बताया कि पिछले 1 वर्ष से देश में चल रहा किसान आंदोलन सफलताओं की टोकरी भर कर स्थगित हो गया है। केंद्र सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (मिनिमम सपोर्ट प्राइस) (एमएसपी )पर कानून बनाए जाने का आश्वासन दिया है किसानों पर जो हजारों फर्जी अपराधिक प्रकरणों को वापस लेने, बिजली कानून को वापस लेने आदि के संबंध में केंद्र सरकार द्वारा आश्वासन एवं वादा किया गया है ।किसान नेताओं ने कहा है कि आंदोलन समाप्त नहीं हुआ है बल्कि स्थगित हुआ है, यदि सरकार द्वारा कोई हीला हवाला उसके वादा निभाने में किया जाता है तो पुनः आंदोलन किया जाएगा । यह दुनिया का अनोखा और सफलतम आंदोलन था इस आंदोलन में करोड़ों लोगों ने प्रत्यक्ष भाग लिया । आंदोलन ने देश में जन एकता की अनोखी मिसाल कायम की इसमें पूरे भारत के किसानों मजदूरों बुद्धिजीवियों व्यापारियों मध्यम वर्गीय लोगों का व्यापक समर्थन हासिल हुआ ।सीपी शुक्ला ने कहा कि किंतु यह जो सफलता है ऐसे ही नहीं मिली इसमें लगभग 750 किसानों ने अपने प्राणों की आहुति दी उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ तत्व इतने सफल,धैर्यशील ,शांतिपूर्वक आंदोलन में शहीद हुए लोगों का मजाक उड़ा रहे हैं जो अच्छी बात नहीं है ,ऐसे लोग ही देश विरोधी जनविरोधी एवं तानाशाही को खाद पानी देने वाले लोग हैं ।अंत में आंदोलन को जनतंत्र एवं संविधान का रक्षक निरूपित करते हुए शहीद किसानों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए एवं उनका आभार व्यक्त करते हुए बैठक की समाप्ति की घोषणा की गई।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply