अम्बिकापुर 13 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। तीन दिन पूर्व से शहर के शंकरघाट क्षेत्र से लापाता युवक ने अपनी अपहरण की झूठी कहानी बनाई थी। युवक स्वयं के अपहरण का स्वांग रचकर हाथ-पैर बांधकर रखने तथा मुह में सेलो टेप चिपका हुआ विडयो परिजन के पास भेज भोजा था। इसके अलावा युवक ने मोबाइल में वाईस काल कर आवाज बदलकर 4 लाख रुपए फिरौती की मांग भी परिजन से किया था। पुलिस इस मामले को अपहरण तथा फिरौती की बात को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिन ने साइबर सेल की मदद से युवक को बिलासपुर के एक होटल से बरामद किया है।
सोनपुर कला शंकरघाट निवासी सुनिल विश्वकर्मा का 19 वर्षीय पुत्र वासु उर्फ वंश विश्वकर्मा परिजनों को बिना बताए घर से 10 दिसम्बर को लापता हो गया था। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मामले में गुम इंसान का मामला दर्ज किया था। परन्तु मामले में नया मोड़ तब आया जब युवक का एक वीडियो परिजनों के मोबाइल में मिला जिसमें उसका हाथ-पैर बंध हुआ नग्न वीडियो था तथा परिजनों से युवक के बदले चार लाख रूपये की मांग वीडियो में की जा रही थी। इस वीडियो के बाद हरकत में आई पुलिस ने जब युवक के संबंध में जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह पबजी खेलने का शौकीन था तथा उसके सिर पर गेम में एक करोड़ रूपये जीतने का जूनून सवार था। उसने अपनी पल्सर मोटरसायकल भी 30 हजार में बेच दी थी तथा गेम में काफी पैसे हारने के बाद घर से 15 हजार रूपये लेकर भाग गया था। पुलिस को इसके बाद ही पूरा मामला समझ में आने लगा था पुलिस ने युवक की लोकेशन जांच कराया तो युवक बिलासपुर में होने की जानकारी मिली जिसके बाद से स्थानिय पुलिस के सहयोग से पुलिस ने करीब 150 होटल व लाज की जांच की जिसपर उक्त युवक होटल टोपाज में मिल गया। खुद के अपहरण का स्वांग रचने व पुलिस तथा परिजनों को परेशान करने के कारण पुलिस ने उसपर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है। युवक तथा उसके परिजनों को भी पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाईश दी गई है।
Check Also
कोरबा@खुले में बिक रहे मांस से जनजीवन के स्वास्थ्य पर मंडरा रहा खतरा
Share कोरबा¸,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। जिले के कई क्षेत्र में खुले में बिक रहे मांस …