अम्बिकापुर@बीमारी से परेशान महिला ने आग लगाकर की आत्महत्या

Share

अम्बिकापुर 13 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। दो वर्ष से लकवा बीमारी से जूझ रही एक महिला ने परेशान होकर रविवार की शाम को अपने शरीर पर मिट्टी तेल छिड़ककर आग लगा ली। महिला को गंभीर स्थिति में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जीवंती उरांव पति बीनू उरांव उम्र 50 वर्ष बलरामपुर की रहने वाली थी। वह पिछले दो वर्ष से लकवा बीमारी से पीडि़त थी। वह चल फिर नहीं सकती थी। रविवार की शाम को घर में अकेली थी। वह किसी तरह रसोई घर में पहुंची और वहां रखे मिट्टी तेल का डिब्बा अपने ऊपर उड़ेल लिया और आग लगा ली। उसकी नातिन ने देखा तो बाहर काम कर रही अपनी मां को दादी को आग में जलने की जानकारी दी। परिजन किसी तरह आग बुझाए और उसे इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply