नई दिल्ली ,11 दिसंबर 2021 (ए)। हेलिकॉप्टर क्रैश के इकलौते सर्वाइवर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की हालत अभी नाजुक है, लेकिन स्थिर बनी हुई है. ये जानकारी एयरफोर्स के अधिकारी ने शनिवार को दी. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह 8 दिसंबर के हेलिकॉप्टर दुर्घटना में अकेले जीवित व्यक्ति हैं. हेलिकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और 12 अन्य लोगों की जान चली गई थी. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह इस वक्त बेंगलुरु के कमांड हॉस्पिटल में भर्ती हैं. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की सलामती के लिए पूरा देश दुआएं कर रहा है. उनके माता-पिता भी बेंगलुरु पहुंच चुके हैं. आईसीयू के बाहर से जब उन्होंने अपने बेटे को देखा तो आंखें भर आईं, लेकिन फिर खुद को संभाला और बोले कि मेरा बेटा एक योद्धा है और इस लड़ाई में भी जीतकर लौटेगा. वायुवीर वरुण सिंह को लेकर ये विश्वास सिर्फ उनके माता-पिता को नहीं बल्कि उन्हें जानने वाले हर इंसान को है, क्योंकि अपने जज्बे और हिम्मत की बदौलत ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह पहले भी मौत से दो-दो हाथ करके उसे मात दे चुके हैं.
