बैकु΄ठपुर@वार्ड में प्रचार करने पहुंचे मंत्री जी का वार्डवासियों ने किया विरोध

Share

अन्य कई वार्डों में भी मंत्री जी की होनी थी सभा, विरोध में कार्यक्रम हुआ स्थगित, मामला कोरिया जिले के शिवपुर चरचा के वार्ड क्रमांक 01 का

-रवि सिंह-

बैकु΄ठपुर 10 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के नगरपालिका चुनावों की जिम्मेदारी निभा रहे जिले की दोनों नगरपालिकाओं में वार्ड वार्ड भ्रमण कर कांग्रेस के प्रत्यासी की जीत के लिए वार्डवासियों का समर्थन मांग रहे छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री को शिवपुर चरचा नगरपालिका चुनाव में प्रचार करने के दौरान वार्ड क्रमांक 01 में वार्डवासी महिलाओं व पुरुषों के विरोध का सामना करना पड़ा और विरोध होता देखकर मंत्री जी तत्काल वार्ड क्रमांक 01 से रवाना हो गए और उन्होंने कार्यक्रम भी जो वार्ड में कांग्रेस प्रत्यासी की ओर से आयोजित था को बीच मे ही छोड़कर चले जाना ही उचित समझा।

बताया जा रहा है कि नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया गुरुवार को शिवपुर चरचा नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 01 में कांग्रेस प्रत्यासी के पक्ष में मतदान करने की अपील लेकर वार्डवासियों के बीच पहुंचे थे और वार्ड में ही आयोजित चुनावी सभा मे अपने उद्बोधन पश्चात मंत्री जी ने वार्डवासियों से उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया। मंत्री जी का जैसे ही समस्याओं से अवगत होने वाला बयान सामने आया वार्डवासी महिलाएं व पुरुषों ने ढेर सारी समस्याएं गिनानी शुरू की और इसी बीच कुछ लोगों ने विरोध भी दर्ज किया और पिछले नगरपालिका कार्यकाल में समस्याओं को लेकर समाधान नहीं किया गया यह भी आरोप मंत्री जी के सामने ही लगाया गया। विरोध सहित आरोपों से मंत्री जी असहज हुए और तत्काल वार्ड के कार्यक्रम से पलायन कर गए।

सभी वार्डों के कार्यक्रम किये गए स्थगित

शिवपुर नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 01 में हुए विरोध के बाद मंत्री जी सीधे सतनाम धाम पहुंचे और वहां 5 मिनट का समय बिताकर वह वापस लौट गए। अन्य कई वार्डों में भी मंत्री जी की सभा थी और वार्ड क्रमांक 01 में हुए विरोध की वजह से अन्य वार्डों के कार्यक्रम भी निरस्त कर दिए गए। अन्य वार्डों में भी कहीं विरोध का सामना मंत्री जी को इन चुनावों में न करना पड़ जाए वहीं संदेश प्रदेश के अन्य निकायों जहां चुनाव होने हैं वहाँ तक न पहुँच जाए इसलिए भी मंत्री जी के शिवपुर चरचा नगरपालिका चुनाव के सभी कार्यक्रम स्थगित किये गए यह बताया जा रहा है। अन्य वार्डों में मंत्री जी की सभा के लिए लगे टेंट पण्डाल भी मंत्री जी के जाते ही हटा लिए गए।

गुटबाजी भी देखने को मिल रही शिवपुर चरचा नगरपालिका चुनाव में कांग्रेस की

शिवपुर चरचा नगरपालिका चुनाव में कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर सामने से दिख रही है और जिसका असर भी चुनाव के परिणामों पर कांग्रेस के लिए विपरीत पड़ सकता है यह स्पष्ट समझ मे आ रहा है। सत्ता और संगठन की जुगलबंदी साथ ही कार्यकर्ताओं की उपेक्षा जैसे आरोप लगातार कोरिया कांग्रेस और बैकुंठपुर विधानसभा में लग रहे हैं। नगरपालिका चुनाव में टिकट वितरण को लेकर भी काफी नाराजगी है और कई जगह कांग्रेस के ही प्रत्यासी निर्दलीय मैदान में है जो कांग्रेस की ही जीत में रोड़ा बनकर खड़े हैं यह देखा जा रहा है। टिकट वितरण में यह भी आरोप लग रहा है कि टिकट बिना सोचे समझे और बिना आम राय स्थापित किये अकेले ही कुछ सीमित लोगों ने निर्णय लेकर बांट दिए जिससे कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ता भी नाराज हैं, वरिष्ठ लोगों को भी तव्वजो नहीं मिलने से वह भी नाराज ही हैं ऐसे में कांग्रेस को नुकसान खुद के ही लोगों द्वारा पहुंचाया जा सकता है इस संभावना को भी दरकिनार खुद पार्टी के लोग भी नहीं कर रहें हैं।

ज़िला विभाजन के जनाक्रोश को भुनाने में जुटी भाजपा

जिला विभाजन व एंटी इनकम्बेंसी फैक्टर को देखते हुए इससे उपजे जनाक्रोश को भुनाने में भाजपा लग गई है। बहिष्कार की घोषणा के बाद चुनावी प्रक्रिया में शामिल होने का ठीकरा भी भाजपाई कांग्रेसियों पर फोड़ रहे हैं। वर्तमान स्थिति को देखते हुये  भविष्य में क्या कांग्रेस वापस सत्ता में आएगी यह कहना मुश्किल है? क्योंकि चुनाव के लिए मात्र 10 दिन ही बचे हैं ऐसी स्थिति में जनाक्रोश व गुटबाजी को कैसे दूर किया जाएगा जो पूरी तरह असंभव प्रतीत होता है। पूरे घटनाक्रम को देखें तो कुल मिलाकर इसका फायदा भाजपा को मिलने की संभावना है। साथ ही कुछ निर्दलीय प्रत्याशी भी ऐसे में बाज़ी मार सकते हैं।

चुनावी बहिष्कार की हवा शासन-प्रशासन ने निकाली दी

कोरिया जिले के अन्यायपूर्ण विभाजन को लेकर कोरिया बचाव मंच ने निकाय चुनाव के बहिष्कार की मुहिम प्रारम्भ की थी। जिसकी शासन-प्रशासन ने हवा निकाल दी। हाईकमान का डंडा पड़ते ही पार्टी पदाधिकारी भी अपना पद व साख़ बचाने की कोशिश कर रहे हैं। बहिष्कार के नाम पर मंच में दहाड़ने वाले सर्वदलीय राजनीतिज्ञ कागजी शेर अब घर घर जाकर मतदाताओं के सामने भीगी बिल्ली बने वोट के लिए गिड़गिड़ा रहे हैं। जैसे जैसे मतदान की तिथि नज़दीक आते जाएगी चुनावी घमासान और तेज़ हो जायेगा। ऐसी स्थिति में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव करवाना शासन प्रशासन के लिये किसी चुनौती से कम नही होगा।

सत्ता व संगठन में टिकट वितरण से नाराज़गी व खींचतान

कोरिया जिले में निकाय चुनाव के पहले से ही कांग्रेस में गुटबाज़ी हावी है। सत्ता व संगठन में भी दूरी देखी जा रही है। तवज्जो ना मिलने से कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने किनारा कर रखा है। निकाय के टिकट भी ब्लॉक अध्यक्षों को दरकिनार कर वन मैन आर्मी की तर्ज़ पर अपने चहेतों को बांट दिये गये हैं। जिससे नाराज़ कुछ कांग्रेसी बागी होकर चुनाव मैदान में कूद गये हैं। जिसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ सकता है।

ज़िला विभाजन की अनुशंसा पर प्रभारी मंत्री तबादले से लोगों में गुस्सा

नगर पालिका शिवपुर चरचा व बैकुंठपुर के चुनाव प्रभारी हेतु पूर्व में मंत्री टीएस सिंह देव का नाम सामने आया था। जिन्होंने प्रभारी बनने से इनकार कर दिया। संभवतः कोरिया जिले का विभाजन व आपसी गुटबाजी इसका मुख्य कारण रही होगी। जिसके बाद जिले के पूर्व प्रभारी मंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया को कोरिया का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया। इसी तारतम्य में वे चुनाव प्रचार करने कोरिया जिला पहुंचे थे। प्रभारी मंत्री रहते जिले में कोई उल्लेखनीय कार्य ना होने व दो वर्ष पूर्व प्रभारी मंत्री की अनुशंसा पर हुए कांग्रेसियों के परिजन व शासकीय सेवकों के तबादले व वर्तमान में अन्याय पूर्ण जिला विभाजन को लेकर भी लोगों में कांग्रेस के प्रति जमकर गुस्सा है। जिसको भाजपाई भुनाने में जुटे हुये हैं।


Share

Check Also

कोरिया@महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य रैली

Share कोरिया,10 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के पावन अवसर पर …

Leave a Reply