खडगवा 10 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। तमिलनाडु के कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त होने वाले भारतीय वायु सेना के एम.17 हेलीकॉप्टर क्रैश में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत व 11 अन्य सशत्र कर्मियों की जान चली गयी। इस दुःखद घटना पर खड़गवां ब्लॉक के संकुल आमाडॉड के अंतर्गत प्राथमिक शाला कदरेवां में मृत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण करवाया गया। इस दौरान शिक्षक संजय गिरि नें सी.डी.एस. विपिन रावत एवं हेलीकॉप्टर में मौजूद सेना के सभी जवानों की शौर्य गाथा से बच्चों व स्टाफ को परिचय कराया। उक्त मौन धारण में संकुल के सीएसी नरेंद्र सिंह, प्रभारी प्रधानपाठक देव सिंह व अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
