बैकु΄ठपुर@शिक्षक ने छात्र को डस्टर से मारा फुटा सर,,शिक्षक के विरुद्ध दर्ज हुआ एफआईआर।

Share

बैकु΄ठपुर 10 दिसम्बर 2021(घटती-घटना)। कोरिया जिले के नागपुर हायर सेकेंडरी स्कूल के एक शिक्षक के विरुद्ध विद्यालय के ही एक छात्र ने एफआईआर दर्ज कराई है और मामला छात्र के सिर फूटने से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नागपुर जिला कोरिया में अध्ययनरत छात्र विजय सिंह ने पोड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि विद्यालय के शिक्षक मंजेशपाल द्वारा उसे कक्षा में पढ़ाई के दौरान ब्लैक बोर्ड साफ करने वाले डस्टर को फेंककर मारा गया है और जिसकी वजह से उसका सिर काफी चोटिल हो गया है और उसमें गहरी चोट आई है। चोट इतनी गहरी है कि छात्र को सिर में टांके लगाने की भी जरूरत पड़ गई है। छात्र की शिकायत पर पोड़ी पुलिस थाने में भादवी की धारा 323 व 336 के अंतर्गत शिक्षक पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply