कोरबा@पिता की हत्या कर फरार पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share

कोरबा 10 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। बालको परसाभाठा निवासी किर्तीला देवी उम्र 70 वर्ष,थाना उपस्थित आकर सूचना दी कि, उनका नाती सीताराम बंजारे उर्फ पकलू पिता बेदराम बंजारे के द्वारा अपने पिता बेदराम बंजारे से पैसे मांगने को लेकर वाद विवाद हुआ। पिता के द्वारा पैसा देने से मना करने पर नाती सीताराम के द्वारा आवेश में आकर अपने पिता को लात घुसा व डंडे से मार-मार कर हत्या कर दिया,कि सूचना पर थाना बालकोनगर में अपराध क्रमांक 640/2021 धारा 302 भादवि कायम कर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल के द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया। जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के मार्गदर्शन में आरोपी को पकड़ने हेतु थाना प्रभारी के हमराह सउनि भागीरथी चैधरी, राजेन्द्र राठौर, प्र0आर0 कुलदीप तिवारी आर. उमेश दुबे का टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी हेतु टीम रवाना किया गया। मुखबिर से ज्ञात हुआ कि आरोपी सीताराम जिला अस्पताल कोरबा की तरफ देखा गया है। इस सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। जिससे कड़ाई से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी सीताराम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply