कोरबा @रिपोर्ट के चार घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार

Share

  • राजा शर्मा-
    कोरबा 10 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। कोरबा शारदा विहार एम 31/2 निवासी प्रार्थी दीपक शर्मा पिता स्व ऋषि राम शर्मा उम्र 26 वर्ष चौकी मानिकपुर कोरबा में उपस्थित आकर प्रथम सूचना दर्ज कराया कि दिनांक 06.12.2021 को रात्री 08.00 बजे वर्कशॉप बंद कर अपने निवास शारदा विहार चला गया था, वैवाहिक कार्यक्रम की वजह से शहर से बाहर होने के कारण आज दिनांक 10.12.2021 को सुबह जाकर वर्कशॉप खोला तो देखा कि वर्कशॉप के बाहर चैन से बंधा हुआ वजन तौलने का मशीन (आईवा कंपनी का) जिसका सीरियल नंबर 0902315 मॉडल नंबर 19पीएस600 कीमत 23 हजार रुपया, लोहे का एक बड़ा फ्रेम लगभग 600 किलो वजन कीमत 45 हजार 500 रुपये का जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है एवं वर्कशॉप के सामने शटर में लगा हुआ ताला को तोड़ने का प्रयास किया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी मानिकपुर में अपराध क्रमांक 1146/2021 धारा 379 भादवि कायम कर पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू को हालात से अवगत कराने पर तत्काल घटना में शामिल आरोपियों की पता तलाश हेतु दिशा निर्देश प्रदान किये गए, जिसके आधार पर थाना प्रभारी कोतवाली रामेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी मानिकपुर मयंक मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की पता तलाश की गई। विवेचना के दौरान मुखबीरों से प्राप्त सूचना के आधार पर संदेहियों संजय वैष्णव एवं परमेश्वर सारथी नामक व्यक्तियों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिए जाने के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई। जिसके आधार पर दोनों से पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपियों के मेमोरेंडम कथन के आधार पर आरोपियों संजय वैष्णव पिता दानेश्वर वैष्णव उम्र 26 वर्ष सा0 एमपी नगर ईडब्ल्यूएस-18 शिव मंदिर के सामने चौकी रामपुर थाना कोतवाली कोरबा तथा परमेश्वर सारथी पिता मोहन सारथी उम्र 28 साल सा. चिमनी भट्ठा शिव मंदिर के पास चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा के कब्जे से प्रार्थी के वर्कशॉप से चोरी आईवा कंपनी का तौल मशीन जिसका सीरियल नंबर 0902315, मॉडल नंबर 19पीएस600 है, तथा लोहे का एक बड़ा फ्रेम जिसका वजन लगभग 600 किलोग्राम है, को गवाहों के समक्ष जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 379, 34 भादवि का सबूत पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रामेंद्र सिंह थाना प्रभारी कोतवाली के कुशल मार्गदर्शन में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा प्रभारी पु0के0 मानिकपुर के नेतृत्व में प्र0आर0 संतोष सिंह, आरक्षक आलोक टोप्पो, जयप्रकाश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply