अम्बिकापुर@युवक रहस्मय ढंग से हुआ लापता

Share

मंगेतर के मोबाइल पर किया कई मैसेज

अम्बिकापुर,10 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। शहर से एक युवक को रहस्मय ढंग से लापाता होने का मामला सामने आया है। परिजन ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। युवक ने अपने मंगेतर के पास कई मैसेज भी किए हंै। इसमें खुद के अपहरण की बात बताते हुए अपनी जान को खतरा बताया है। वहीं पुलिस ने बताया कि युवक पबजी गेम खेलने का आदी है और पबजी खेलने के लिए उसने अलग किराए का रूम भी रखा है।
जानकारी के अनुसार वासु विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष पिता सुनील विश्वकर्मा सूरजपुर का रहने वाला है। वह नाना के घर अंबिकापुर स्थित सोनपुर में रहता है और बिजली वायरिंग का काम करता है। गुरुवार से वह अचानक रहस्मय ढंग से लापता हो गया है। परिजन ने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच की तो वासु का मोबाइल लोकेशन गुरुवार की रात दो बजे शहर के जोड़ा पीपल बताया। इसके बाद उसका पता नहीं चल रहा है। वहीं यश ने अपने मंगेतर के मोबाइल पर कई मैसेज किए हंै। युवती ने सभी मैसेज को वासु के परिजन को भेजे हैं। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है। युवक ने मंगेतर को भेजे मैसेज में लिखा है कि अगर मैं मर गया तो रोना मत, मम्मी को भी समझाना। यह समझना कि घर छोड़कर भाग गया हूं, गुड बाय। जिन्दा रहूंगा तो मिलेंगे फिर। मेरे फोन से पता नहीं क्या किया है, कुछ नहीं हो रहा है। नेट ऑन नहीं हो रहा है। जितना जल्द हो सच जल्द बोलना। मेरे को कोई आइडिया नहीं ह,ै मैं कहां हूं। मेरी मम्मी को बोलना फोन ट्रैक करवाए, हम लोग 6 लोग थे। जिन्दा रहूंगा तो फिर मिलेंगे, क्योंकि नहीं पता मेरे साथ भी क्या करने वाले हैं। वो मेरे हाथ पैर बांध कर रखे हैं। बहुत मुश्किल से खोल कर तेरे को मैसेज किया हूं।
पबजी गेम खेलने की थी लत
पुलिस ने बताया कि युवक को पबजी गेम खेलने की लत थी। परिजन पबजी खेलने के लिए डांटते थे तो वह घर छोड़ देता था। पबजी खेलने के लिए उसने शहर में किराये का मकान भी रखा है। गुरुवार की रात को सोनपुर अपने नाना के घर के पास बाइक से पहुंचा था। इसके बाद से वह लापता है।


Share

Check Also

@रामनवमी(6 अप्रैल)पर विशेष@रामनवमी:मर्यादा,न्याय और धर्म की विजय का पर्व

Share भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के रूप में समूचे भारतवर्ष में प्रतिवर्ष चैत्र मास की …

Leave a Reply