कोतवाली थाना क्षेत्र ग्राम बकना खुर्द का मामला,आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
अम्बिकापुर,10 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। शहर से लगे ग्राम बकना खुर्द में शुक्रवार की सुबह सिरफिरे युवक ने पड़ोस की एक महिला पर तब्बल से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं मृतका को भी जख्मी कर दिया है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार सरस्वती दास पति राजू दास उम्र 30 वर्ष कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बकना खुर्द की रहने वाली थी। शुक्रवार की सुबह 7.30 बजे गांव में एक व्यक्ति मुर्रा बेचने आया था। सरस्वती घर से बाहर निकल कर सड़क पर मुर्रा खरीद रही थी। तभी पड़ोस का रहने वाला चंदेश्वर पिता शिवबालक अपने घर से तब्बल लेकर आया और सरस्वती के ऊपर अचानक हमला कर दिया। ताबड़तोड़ हमला करने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मुर्रा बेचने आया व्यक्ति घटना को देख कर वह वहां से किसी तरह जान बचाकर भागा। इधर चिल्लाने की आवाज सुनकर मृतका का पिता जयमंगल दास घर से बाहर निकल ही रहा था कि आरोपी की नजर उस पर पड़ गई। वह वहां से दौड़ते हुए जयमंगल को मारने उसके घर के पास पहुंचा। इसे देख जयमंगल अपना घर का दरवाजा बंद करने लगा। तभी आरोपी ने उस पर तब्बल से वार कर दिया। तब्बल उसके गर्दन में लगने से वह भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर जांच की और शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी चंदेश्वर अपने घर में अकेले रहता है। कुछ दिन पूर्व उसने पत्नी को मारपीट कर घर से भगा दिया है। वहीं शुक्रवार की सुबह वारदात को अंजाम देने के बाद वह तब्बल को बोरे में डाल कर गांव से फरार हो गया। ग्रामीणों को डर है कि वह कहीं किसी और को घटना को न अंजाम दे दे। वहीं पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है। स्थानीय ग्रामीणों व मृतका के परिजन का कहना है कि आरोपी अक्सर मृतका के घर वालों को गाली गलौज करता था। कारण पूछे जाने पर वह कुछ नहीं बताता था। कई बार आरोपी मृतका के घर में पत्थर भी मारता था। शुक्रवार की सुबह अचानक बिना किसी कारण के आरोपी ने मृतका पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।