अम्बिकापुर,10 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। भारी अव्यवस्था के बीच कालिदास महाविद्यालय में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ।
कालीदास महाविद्यालय प्रतापपुर के खेल मैदान में परिक्षेत्र स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन एवं समापन दस दिसंबर को किया गया। समापन समारोह में भारी अव्यवस्था देखने को मिली। प्रतियोगिता में शामिल छात्रों के पास न तो जूते थे और न ही कोई ड्रेस कोड था। जबकि शासन द्वारा वार्षिक खर्च के रूप में प्रतिवर्ष महा विद्यालय को लाखों रुपए दिए जाते हैं। फिर भी छात्रों को खेल कूद के लिए जूते और ड्रेस न देना यह दिखाता है कि किस प्रकार महा विद्यालय प्रबंधन के द्वारा केवल कागजों में ही खर्च दिखाकर राशि कि बंदरबांट की जा रही है।
कार्यक्रम में पहुंचे जनपद पंचायत अध्यक्ष जगत लाल आयाम, नगर पंचायत अध्यक्ष कंचन सोनी, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संजीव श्रीवास्तव, कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव नवीन जायसवाल,जिला सदस्य मंजू संतोष मिंज,विधायक नगर पंचायत प्रतिनिधि अवधेश सिंह उपस्थित थे। अव्यवस्था का यह आलम देखकर भड़क गए। जनपद पंचायत अध्यक्ष ने खेल प्रभारी को बुलाकर कड़ी फटकार लगाई एवं नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी जनप्रतिनिधि कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर चले गए।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …