अम्बिकापुर,10 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। संयुक्त किसान मोर्चा किसान आंदोलन के शहीदों को संघर्ष की शानदार और ऐतिहासिक जीत समर्पित करता है। कृषि कानूनों का विरोध कर रहे सभी नागरिकों, समर्थकों तथा किसानों को अभूतपूर्व संघर्ष तथा आंदोलन की शानदार जीत के लिए तहे दिल से बधाई देता है। संयुक्त किसान मोर्चा ने काले कानूनो को वापस करवा कर जीत हासिल की, इस खुशी में 11 दिसंबर को विजय दिवस की तरह पूरे देश में खुशी और उल्लास से यह दिवस मनाया जाएगा। यह जीत लोकतंत्र की जीत है, जनता की जीत है ।अखिल भारतीय किसान सभा, इप्टा प्रलेस, भगत सिंह अकादमी, सेंट जेवियर्स , रेहाना फाउंडेशन, छ गढ़ प्रगतिशील पेंशनर संघ तथा अन्य सहयोगी संगठन भी धन्यवाद के पात्र हैं जिन्होंने आंदोलन में हिस्सेदारी
विज्ञप्ति द्वारा – प्रितपाल सिंह अरोरा, वास्ते, अभा किसान सभा एवम इप्टा अंबिकापुर शामिल रहे।
Check Also
रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी
Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …