नई दिल्ली , 10 दिसम्बर 2021 (ए)। नीति आयोग की स्वास्थ्य समिति के सदस्य डॉ वीके पॉल ने शुक्रवार को देश में फेस मास्क के उपयोग में गिरावट पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ओमिक्रोन वेरिएंट के वैश्विक स्वरूप को लेकर चेतावनी दी है. ऐसे में भारत में फेस मास्क का घटता उपयोग को चिंता का कारण बताया है. पॉल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत के नागिरकों को हमेशा यह याद रखने की जरूरत है कि कोविड से बचाव के लिए मास्क और वैक्सीन दोनों बहुत ही महत्वपूर्ण है. उनके मुताबिक कोविड से हमें सिर्फ मास्क और वैक्सीन ही बचा सकती है, और वह यह देख रहे हैं कि पिछले कुछ दिनों से भारत में मास्क का उपयोग कम हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन हमें मास्क के उपयोग को लेकर लगातार चेतावनी दे रहा है. उन्होंने बताया कि कोविड का नया ओमिक्रोन वेरिएंट परेशान करने वाला है और भारत में इसकी मौजूदगी जोखिम भरी है और हम लापरवाही के अस्वीकार्य स्तर पर काम कर रहे हैं. इसके अलावा, उन्होंने कहा, यूनाइटेड किंगडम और फ्रांस इस वेरिएंट के कारण कोविड की एक और लहर का सामना कर रहे हैं. वायरस के कारण होने वाली महामारी आश्चर्य और अनिश्चितता से भरी है, इसलिए इससे खुद को बचाना बहुत जरूरी है। ओमिक्रोन वायरस के खिलाफ कोविड-19 टीकों की प्रभावशीलता के बारे में बात करते हुए पॉल ने कहा कि यह सभी तरह के वेरिएंट के खिलाफ प्रभावी है. यह वेरिएंट अभी इतना स्मार्ट नहीं है कि यह वैक्सीन को किसी तरह से प्रभावित कर सके.
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …