अम्बिकापुर @ नाबालिग लड़की को अपहरण कर ले जा रहे थे रायगढ़,पुलिस ने दो युवक को किया गिरफ्तार

Share

  • स΄वाद्दाता-
    अम्बिकापुर 09 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। शहर के एक नाबालिग लड़की को बुधवार की रात को अपहरण कर लिया गया था। लड़की के पिता ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराया था। घटना के 12 घंटे के बंदर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में शामिल दो आोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार शहर के मोमिनपुरा निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इसकी नाबालिक लड़की उम्र 14 साल को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया है। रिपोर्ट पर थाना में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, अतिकरक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश व नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदशन में अपहृता के संबंध में जानकारी प्राप्त करने हेतु पुलिस टीम तैयार कर अलग अलग क्षेत्र में भेजा गया। जो अपहृता बालिका व आरोपियों के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई की रायगढ़ ले जा रहे है। जो पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर अपहृता बालिका को बरामद कर आरोपियों को हिरासत में लिया गया। आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त कार को जब्त किया गया है। आरोपी अब्दुल खालिद पिता मो. कासीम 21 साल निवासी मोमिनपुरा व मो. शरीफ पिता मो. इस्लाम 21 साल निवासी नवागढ़ के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया गया है।

Share

Check Also

अंबिकापुर@दो बाइकों की भिड़ंत में घायल युवक की मौत

Share अंबिकापुर, 06 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सूरजपुर जिले के रमकोला के पास शनिवार को दो …

Leave a Reply