- स΄वाद्दाता-
मनेन्द्रगढ़ 09 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। चिरमिरी शासकीय लहरी महाविद्यालय चिरमिरी में उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संभाग स्तरीय शतरंज स्पर्धा आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विधायक डॉक्टर विनय जयसवाल जी के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर मनोज जैन ,प्रभारी प्राचार्य रजनी सेठिया क्रीड़ा अधिकारी रचना गोस्वामी खेलपरि शिक्षक पप्पू कुमार , सीतापुर के खेल प्रभारी धीरज मिश्रा, होली क्रास अम्बिकापुर से सुश्री शवनम खानम,सुश्री अंकिता गुप्ता साईं बाबा अम्बिकापुर कालेज सुभाष चतुर्वेदी के सरगुजा संभाग के विभिन्न महाविद्यालयों के बालक बालिकाओं ने प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए ।इस अवसर पर डॉ विनय जयसवाल जी ने कहा कि शतरंज स्पर्धा के आयोजन हेतु लाहिड़ी महाविद्यालय की पूर्ति टीम को हार्दिक बधाई। भविष्य में खेल स्पर्धाओं के वह सदैव सहायता प्रदान करते रहेंगे। डाक्टर साहब स्वयं शतरंज के अच्छे खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने चाल चलकर प्रतियोगिता शुरू की इस अवसर पर उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए नेशनल आर्बिटर संतोष कुमार जैन जो इस प्रतियोगिता के निर्णायक भी है कहा कि कार्यक्रम को शतरंज मानसिक खेल है , योजना बनाने, धैर्य और संयम का खेल है। अम्बिकापुरसे पधारे प्रतियोगिता के निर्णायक विश्वनाथ मनियम ने कार्यक्रम का संचालन किया। प्रतियोगिता स्विच लीगपद्धति से अनीस अंसारी नेशनल आरवीटर के द्वारा कंप्यूटर पर पेयरिंग बना समस्त अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन करते हुए आयोजित की गईविश्व विद्यालय की महिला शतरंज टीम में चेतना पाठक साईं बाबा महाविद्यालय अम्बिकापुर वरचला तिवारी होलिक्रास महाविद्यालय अम्बिकापुर कसिस सिन्हा साईं बाबा अम्बिकापुर महाविद्याल सरतिका पाठक होलीक्रॉस महाविद्यालय अम्बिकापुर नैने सेठिया लहरी महाविद्यालय चिरमिरी। बालक (पुरुष) टीम अमरदेव गुप्ता ना ह्यश्चद्व महाविद्यालय सिध्दार्थ अवस्था साईं बाबा अम्बिकापुर सनोज लहरी महाविद्यालय चिरमिरी योगेश कुमार लहरी महाविद्यालय चिरमिरी ओम दास ह्वह्लस्र अम्बिकापुर का चयन किया गया।विजयी खिलाड़ीयोंको पारितोषिक वितरण किया गया। लहरी महाविद्यालय चिरमिरी के विभिन्न विभागों के व्याख्याता एवं कर्मचारी के सहयोग से प्रतियोगिता उत्साह एवं प्रेरणादायक वातावरण में सम्पन्न हुई।